Demonstration : बजरंगियों ने किया यातायात थाने का घेराव,जमकर की नारेबाजी;देखिए लाइव विडीयो
रतलाम,09 सितम्बर (इ खबरटुडे)। त्यौहारौं के मौके पर यातायातकर्मियों द्वारा बजंरग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई कार्यवाही से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यातायात थाने का घेराव कर दिया। बजरंगियों ने यातायात पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में यातायात थाना प्रभारी मोनिका चौहान और स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने बजरंग दल नेताओं से बातचीत कर मामला सुलझाया।
बजरंग दल सूत्रों ने बताया कि दोपहर को किसी बजरंग दल कार्यकर्ता को वाहन चैकिंग के नाम पर रोका गया। बजरंग दल के एक पदाधिकारी ने जब इस मामले में यातायात थाना प्रभारी मोनिका को फोन लगाया,तो उन्होने फोन पर बात तक करना उचित नहीं समझा। इसी बात से बजरंग दल कार्यकर्ताओं का गुस्सा भडक गया और बडी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता ट्रैफिक थाने पर पंहुच गए। ट्रैफिक थाने का घेराव कर बजरंगियों ने जमकर नारेबाजी की। थाने के घेराव की सूचना मिलने पर यातायात प्रभारी मोनिका चौहान भी थाने पर पंहुच गई। इसी बीच स्टेशनरोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला भी वहां पंहुच गए। अधिकारियों ने बजरंग दल के नेताओं से बातचीत कर उनका गुस्सा शांत किया। बजरंग दल के इस प्रदर्शन में विभाग संयोजक मोहित चौबे,विहिप जिलाध्यक्ष डी. जीतेन्द्र वर्मा,बजरंग दल जिलाध्यक्ष राघव त्रिवेदी,महामंत्री राहूल सोनी इत्यादि मौजूद थे।