IPO Listing : बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ निवेशक मालामाल, लिस्टिंग पर ही डबल हुए पैसे
मुंबई,16 सितम्बर(इ खबर टुडे)। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को निवेशकों को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। इसने आईपीओ सब्सक्रिप्शन के पिछले तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ ने भी इनवेस्टर को निराश नहीं किया और उन्हें 114 फीसदी का शानदार लिस्टिंग गेन दिया। इसका मतलब कि आईपीओ निवेशकों का पैसा पहले ही दिन डबल हो गया।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 70 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर आया था। यह 150 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका मतलब कि आईपीओ निवेशकों को 114.29 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। इस आईपीओ को लेकर हर कोई काफी उत्साहित था, चाहे वह शेयर मार्केट एक्सपर्ट हों या फिर निवेशक।
NSE के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ में की गई 72,75,75,756 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 46,27,48,43,832 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गई थीं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 209.36 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 41.50 गुना अभिदान मिला था। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 7.02 गुना अभिदान मिला था। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को पहले दिन खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूरा सब्सक्रिप्शन मिल गया था. कंपनी ने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपये जुटाए थे। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ के लिए 66-70 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
शेयर बाजार में बढ़त
विदेशी फंड प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी आई और निफ्टी नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 180.92 अंक चढ़कर 83,071.86 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 55.1 अंक चढ़कर 25,411.60 पर पहुंच गया। आगे चलकर एनएसई बेंचमार्क 89.2 अंक चढ़कर 25,445.70 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।