बाबुस एन 81 व जवाहर ने जीते महापौर चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच

रतलाम,23 मार्च(इ खबर टुडे)। नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउण्ड) में 22 से 30 मार्च तक आयोजित की जा रही महापौर चैंपियंस ट्रॉफी के प्रथम दिन बाबुस एन 81 ने 20 रन व जवाहर ने 3 रन से मैच जीता।
प्रथम दिन सर्वप्रथम जवाहर वर्सस श्री इलेवन के बीच मुकाबला हुआ जिसमें जवाहर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट पर 87 रन बनाये। स्कोर का पीछा करते हुए श्री ईलेवन ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 84 रन ही बना पाई इस तरह जवाहर ने 3 रनों से अपना पहला मैच जीता।
दुसरा मुकाबला बाबुस एन 81 व एमपी पुलिस के बीच हुआ जिसमें बाबुस एन 81 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट पर 81 रन बनाये। स्कोर का पीछा करते हुए एमपी पुलिस ने 10 ओवर में 9 विकेट पर 61 रन ही बना पाई इस तरह बाबुस एन 81 ने 20 रनों से अपना पहला मैच जीता।
आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1.51 लाख व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 71 हजार व ट्रॉफी, विशेष पुरस्कार मैन ऑफ द सिरीज 31 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट बैट्समैन 11 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर 11 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट फील्डर 5,100 व ट्रॉफी तथा मैन ऑफ द मैच 2,100 व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जायेगा।
नगर की खेल प्रेमी जनता व खिलाड़ियों से अपील है कि आयोजित चैपियंस ट्रॉफी में प्रतिदिन आयोजित होने वाले टूर्नामेंट मे अधिकाधिक की संख्या में भाग लेकर क्रिकेट का आनन्द लें।