Ayushman Card/हेमंत के पास आयुष्मान कार्ड था पत्नी के उपचार में एक पैसा खर्च नहीं हुआ
रतलाम ,13 जनवरी(इ खबर टुडे)।आयुष्मान कार्ड का फायदा रतलाम जिले में लाखों कमजोर आय वर्ग के व्यक्ति उठा रहे हैं। रतलाम शहर के रत्नेश्वर रोड के रहने वाले हेमंत बैरागी की पत्नी मीना का पैर जब फैक्चर हुआ तो एकबारगी हेमंत के मन में आया कि पास में पैसा नहीं उपचार कैसे होगा, दूसरे ही पल याद आया कि घर में आयुष्मान कार्ड पड़ा है बस हेमंत का तनाव दूर हो गया।
हेमंत बैरागी रतलाम में फैक्ट्री में काम करते हैं, छोटी सी मासिक सैलरी में जैसे-तैसे घर चलाते हैं। दो बच्चे हैं जो हाई सेकेंडरी में पढ़ते हैं, पत्नी ग्रहणी हैं। रिश्तेदारी में गए तो सीढ़ियां से पैर फिसलने पर पत्नी मीना बैरागी का पैर फैक्चर हो गया। डॉक्टर के पास गए तो ऑपरेशन बताया गया अर्थाभाव में ऑपरेशन कराने में असमर्थ हेमंत के लिए आयुष्मान कार्ड काम आया।
4 वर्ष पूर्व उसके लिए शासन द्वारा बनाया गया आयुष्मानकार्ड हेमंत के लिए वरदान साबित हुआ। रतलाम के एक निजी चिकित्सालय में ऑपरेशन हुआ जहां लगभग 50 हजार रूपए ऑपरेशन में खर्च हुए परंतु हेमंत को अपनी जेब से एक भी पैसा नहीं देना पड़ा। उसका एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ।
आयुष्मान कार्डधारक हेमंत की पत्नी के पैर के ऑपरेशन का पूरा खर्च शासन ने उठाया। मुसीबत में काम आने वाली योजना के लिए हेमंत देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देता है।