November 22, 2024

Ayush department : आयुष विभाग ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

रतलाम,29नवंबर(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग भोपाल के आदेशानुसार तथा कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29 नवम्बर 2022 मंगलवार को विभागीय जन – उपयोगी सुविधा एवं गतिविधियों के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हतनारा जिला रतलाम में निशुल्क आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक चिकित्सा-स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया एवं बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियां वितरित की गई।

जिसमें चर्म रोग, वात रोग, उदर रोग, बाल रोग सहित मौसमी बीमारियों का उपचार के साथ ही डेंगू , मलेरिया के बचाव की औषधि भी प्रदान की गई। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश भूरा एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश कटारा द्वारा 35 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। औषधि वितरण शासकीय औषधालय हतनारा प्रभारी अनिल मेहता,दवासाज शंकरलाल मुनिया द्वारा किया गया। शिविर में मोहनलाल पाटीदार, देवचंद बुज, श्वेता खराड़ी ,मंगल पटवाना आदि ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा ।

You may have missed