January 13, 2025

Attack on MP : सांसद एवं विधायक पर हमला समाजविरोधी ताकतों की करतूत -जिलाध्यक्ष लुनेरा

gherav

रतलाम,15 नवंबर (इ खबरटुडे)। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम से रतलाम आ रहे सांसद गुमानसिंह डामोर एवं ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना पर जयस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले की कड़ी निन्दा की है। उनके अनुसार यह घटना समाजविरोधी ताकतों की करतूत है। जिन्होंने अपने ही समाज के गौरव दिवस को कलंकित करने का प्रयास किया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा ने मीडिया को बयान जारी कर कहा कि रतलाम ग्रामीण के बड़छापरा में भगवान बिरसा मुण्डा जयंती का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सांसद श्री डामोर एवं विधायक श्री मकवाना रतलाम शहर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। ग्राम धराड़ में जयस कार्यकर्ताओं ने उनका रास्ता रोककर वाहन के काँच को क्षति पहूँचाई। श्री डामोर एवं श्री मकवाना जनजातीय समुदाय के प्रतिनिधि होकर निर्वाचित जनप्रतिनिधि है। उन पर हमले की यह घटना साजिश के तहत की गई, जो समाज को ही आपस में बाँटने का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एंव मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में देश के प्राचीन गौरव को स्थापित करने एवं भगवान बिरसा मुण्डा जैसे वीर सपूतों के गौरवशाली इतिहास से जनसमुदाय को परिचित कराने का प्रयास कर रही है। भाजपा शासनकाल में सर्वहारा वर्ग को सम्मानित करने का प्रयास हुआ है। जयस जैसे संगठनों की साजिशे भाजपा कभी सफल नहीं होने देगी।

You may have missed