Army Vehicle Accident : कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार जवानों की मौत,तीन जवान घायल,श्रीनगर रेफर
श्रीनगर ,04 जनवरी(इ खबर टुडे)। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है। सेना का वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में चार जवानों की मौत हो गई, जबकि चार जवान घायल हो गए। यह हादसा बांदीपोरा जिले के अंतर्गत एसके पायन के वुल व्यूप्वाइंट के पास हुआ। हादसा उस दौरान हुआ जब वाहन सड़क से उतर रहा था। एकाएक वाहन फिसलकर खाई में जा गिरा। घायल जवानों को रेस्क्यू कर लिया गया है। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मसरत इकबाल ने प्रेसकर्मियों को बताया कि दो सैनिकों को मृत अवस्था में लाया गया,जबकि दो जवानो की उपचार के दौरान मौत हो गई । उन्होंने कहा कि तीन घायल जवानों को होश में लाया गया और फिर उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया।
चार दिन पहले भी हुआ हादसा
31 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील के नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बलनोई क्षेत्र में भी सेना के वाहन के साथ दुर्घटना घटी थी। उस समय शाम को लगभग छह बजे करीब सेना का वाहन जवानों को लेकर ऑपरेशन ड्यूटी पर जा रहा था।
उसी दौरान वाहन करीब तीन सौ फिट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन में सवार पांच जवानों की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें पुंछ के सैन्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था।