January 23, 2025

Helicopter crash : अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, तलाश में निकली रेस्क्यू टीम

helicopter

सियांग,21अक्टूबर(इ खबर टुडे)। उत्तराखंड के गरुड़चट्टी के बाद अब अरुणाचल प्रदेश से हेलिकॉप्टर क्रैश की बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर अरुणाचल के सियांग जिले में क्रैश हुआ है। प्लेन क्रैश की यह घटना गरुड़चट्टी में हुए हेलिकॉप्टर हादसे के तीन दिन बाद हुई है, जहां पायलट सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। गुवाहाटी के रक्षा पीआरओ ने बताया कि ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तूतिंग हेडक्वार्टर से 25 किमी दूर यह घटना ‘एडवांस्ड लाइट आर्मी हेलिकॉप्टर’ के साथ घटी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में सेना से जुड़े दो जवान मौजूद थे। ये हेलिकॉप्टर राज्य के बाहर से आ रहा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। गुवाहाटी के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) हेलिकॉप्टर आज सुबह करीब 10:40 बजे ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग क्षेत्र के पास क्रैश हुआ। न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अपर सियांग के पुलिस अधीक्षक जुम्मर बसर ने बताया कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई है, वो जगह सड़क से जुड़ी हुई नहीं है। बचाव और राहत कार्यों के लिए रेस्क्यू टीम को भेजा गया है।

अरुणाचल प्रदेश में हेलिकॉप्टर क्रैश की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसी महीने 5 अक्टूबर को ही सेना का एक अन्य हेलिकॉप्टर तवांग इलाके में उड़ान के दौरान क्रैश हुआ था। यह इलाका चीन सीमा के पास स्थित है। इस घटना में हेलिकॉप्टर के एक पायलट की मौत हुई थी। सेना की ओर से कहा गया था कि रूटीन उड़ान के दौरान यह घटना सुबह 10 बजे हुई थी। हादसे में मरने वाले पायलट की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव के रूप में हुई थी। सेना ने कहा था कि इस हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण सामने नहीं आया है। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।

You may have missed