December 23, 2024

Online Fraud : उज्जैन वाले ग्रुप पर हथियार सौदागरों ने डाला मेसेज,आनलाईन धोखाधडी का नया तरीका

online fraud

उज्जैन,17 अक्टूबर (इ खबरटुडे/ ब्रजेश परमार )। सोशल मीडिया के जरिये हथियारों की खरीद फरोख्त के नाम पर धोखाधडी करने वाले सक्रिय हो गए हैं। कम कीमत पर ऑनलाइन कट्टा,पिस्तौल और रिवॉल्वर ही नहीं स्वचालित हथियारों के लिए उज्जैन वाला ग्रुप पर मैसेज डाला गया है।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन हथियारों की खरीद फरोख्त की इस पोस्ट की जांच कर लोगों को आगाह है किया है कि हथियारों की खरीद फरोख्त की ये पोस्ट फेक है, इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही इस पोस्ट के झांसे में न आये और ठगी का शिकार न बनें। एएसपी शहर अमरेन्द्रसिंह के अनुसार उज्जैन पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से यह संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया (facebook/ Instagram/whatsapp) पर हथियार बेचने हेतु सोशल मीडिया पर कुछ फेक ग्रुप सक्रिय हैं।अभी हाल ही मे साइबर पुलिस उज्जैन के मनिटरिंग के दौरान संज्ञान में आया है कि ujjain vale/उज्जैन वाले नाम से facebook/ Instagram/what’s app प्लेटफॉर्म पर एक ग्रुप संचालित किया जा रहा है जिसमे हथियार सस्ते दामों में खरीदने हेतु प्रलोभन दिया जाकर कुछ हथियारों के फोटो भी डाले गए है जो लोगो के साथ फ्राड/ धोखाधड़ी करने का एक तरीका है। सोशल मीडिया पर संचालित ujjain vale/उज्जैन वाले पर ग्रुप पर हाथियार खरीदने के लिए जो मोबा. नंबर 7896047110 दर्शाया गया है साइबर टीम उज्जैन द्वारा जांच करने पर पाया है कि उक्त नंबर फर्जी है जिसकी वास्तविक / वर्तमान लोकेशन हरियाणा की है। प्रलोभन वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल कर हथियारों को कम कीमत पर दर्शाकर खरीददार द्वारा संपर्क करने पर ऑनलाइन रुपयों को अकाउंट में डलवाने का कहते हैं। बाद में न तो हथियार मिलते हैं और न ही दी हुई रकम क्योंकि अकाउंट में पैसा आते ही ठगों का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो जाता है। उक्त लोग बिहार, राजस्थान, हरियाणा में संगठित गैंग के रूप में सक्रिय होते है । जो ऑनलाइन रुपए डलवाकर या बुलाकर लोगो के साथ धोखा धडी करते है कई बार रुपए लेकर लोगो के साथ मारपीट भी करते है । इन पर कारवाई कि जा रही है।पुलिस ने अपील की है कि किसी भी भ्रामक पोस्ट के प्रलोभन में न आए और साइबर ठगी से सावधान रहें और शंका होने पर पुलिस द्वारा जारी शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर 70491190001 पर शिकायत करें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds