January 28, 2025

रतलाम / शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 14 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

rashan

रतलाम,27 जनवरी(इ खबर टुडे)। अनु विभाग रतलाम शहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुरिया में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवंटित की जाएगी। इसके लिए इच्छुक पात्र संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

एसडीएम अनिल भाना ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु पात्र संस्थानों में मध्यप्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1960 की धारा 10 की उपधारा एक के अंतर्गत वर्गीकृत, उपभोक्ता समिति, विपणन समिति, उत्पादक समिति, संसाधन समिति, बहु प्रयोजना समिति, महिला स्वयं सहायता समूह तथा संयुक्त वन प्रबंधन समिति पात्र हैं। इच्छुक संस्थाएं आगामी 14 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र तथा विस्तृत दिशा निर्देश विभाग की वेबसाइट rashanmitra.nic.in पर उपलब्ध है।

You may have missed