January 12, 2025

जापान में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पिछड़ा वर्ग युवाओं से आवेदन आमंत्रित

fack job

रतलाम,12जुलाई(इ खबर टुडे)। पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के इच्छुक युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना में चयनित युवाओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात जापान में नियोक्ता की मांग के अनुसार विभिन्न ट्रेड में 3 से 5 वर्ष के लिए आकर्षक वेतन पर इंटर्न के रूप में जापान भेजा जा रहा है।

सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना में केवल महिला आवेदकों के लिए केयर वर्कर के जॉब रोल में आवश्यक योग्यता प्रदेश की मूल निवासी, पिछड़ा वर्ग जाति में सम्मिलित होना, वार्षिक आय 8 लाख रूपए से कम हो, आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य हो, वह स्नातक उत्तीर्ण हो, उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं हो। जॉब रोल केयर वर्कर के लिए स्वीकृत छात्र संख्या 115 है। इसी प्रकार केवल पुरुष आवेदकों के लिए जॉब रोल फोल्डिंग इंटीरियर बोर्ड पे एप्लीकेशन ऑफ कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट रोड कंस्ट्रक्शन के लिए आवश्यक योग्यता मध्यप्रदेश का मूल निवासी, पिछड़ा वर्ग जाति में सम्मिलित हो, वार्षिक आय 8 लाख रूपए से कम हो, आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के मध्य हो। आईटीआई, पॉलिटेक्निक तथा आवेदक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं हो। इस जॉब रोल में स्वीकृत छात्र संख्या 25 है।

चयन प्रक्रिया के अंतर्गत जिले के पिछड़ा वर्ग के इच्छुक युवाओं से प्राप्त आवेदनों की सर्वप्रथम स्क्रुटनी की जाकर पात्र आवेदकों को सूचीबद्ध किया जाएगा एवं शैक्षणिक योग्यता तथा प्राप्त अंकों के आधार पर एक वरीयता सूची तैयार करके सूची को रोजगार हेतु जापान भेजे जाने के लिए चयनित की गई संस्था को सौंपा जाएगा। उसके बाद संस्था द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लेकर युवाओं को जापानी भाषा एवं सांस्कृतिक तथा सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण राज्य शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण शुल्क की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु विभाग की वेबसाइट www.bcvafare.mp.nic.in पर देखी जा सकती है। इच्छुक पिछड़ा वर्ग के युवा अपना आवेदन डाक द्वारा संचालक राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केंद्र पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण भदभदा रोड भोपाल को अथवा जिले में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पुराना कलेक्ट्रेट परिसर प्रथम मंजिल रतलाम को भेज सकते हैं अथवा ईमेल आईडी adbmwr@.mp.gov.in पर अंतिम 30 जुलाई 2023 की शाम 5:00 बजे तक पहुंचा सकते हैं।

You may have missed