November 17, 2024

पाकिस्तान में लश्कर के एक और आतंकी की मौत, मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था आजम चीमा

फैसलाबाद,02 मार्च(इ खबर टुडे)। लश्कर के इंटेलीजेंस चीफ आजम चीमा (70) की फैसलाबाद में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। हालांकि उसकी मौत को लेकर पाकिस्तान के जिहादी हलकों में अटकलों का दौर जारी है। दरसअसल पिछले कुछ समय में कई लश्कर आतंकियों की रहस्यमय हत्याएं हुई हैं।

एक निजी समाचार की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने भारतीय एजेंसियों पर लश्कर-ए-तैयबा के कई लोगों की हत्याओं के पीछे होने का आरोप लगाया है, हालांकि भारत ने इस आरोप से इनकार किया है।

चीमा को नक्शे (खासतौर से भारत के) पढ़ने का एक्सपर्ट माना जाता था। जानकारी के अनुसार एक सूत्र के हवाले से कहा गया, ‘उसने जिहादियों को नक्शे पर भारत के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को देखना सिखाया। वह 2000 के दशक के मध्य में सैटेलाइट फोन के माध्यम से पूरे भारत में लश्कर के आतंकवादियों को निर्देश भी देता था।

चीमा 2008 में पाकिस्तान में बहावलपुर के लिए लश्कर कमांडर के रूप में काम कर रहा था, जब उसे लश्कर का सीनियर मेंबर जकी-उर-रहमान लखवी के ऑपरेशन एडवाइजर बनाया गया. चीमा 26/11 के मुंबई हमलों की प्लानिंग और एग्जीक्यूशन के अलावा भर्ती किए गए लड़कों की ट्रेनिंग में शामिल रहा।

पिछले कुछ समय में मारे गए लश्कर के कई आतंकी
बता दें पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में छिपे भारत के कई मोस्ट वांटेड आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें से कई लश्कर से जुड़े थे।

अदनान अहमद उर्फ ​​हंजला
लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रमुख आतंकवादी अदनान अहमद उर्फ ​​हंजला अदनान को कराची में अज्ञात हमलावरों ने ढेर कर दिया। हंजला 2016 में पंपोर में CRPF काफिले पर हमले मास्टरमाइंड था। इस हमले में 8 जवान शहीद हुए थे, जबकि 22 जवान जख्मी हुए थे। हंजला पर 2-3 दिसंबर की रात हमला हुआ था। अज्ञात हमलावरों ने उस पर 4 गोलियां चलाई थीं।

अकरम खान
पूर्व लश्कर आतंकवादी अकरम खान – [उर्फ अकरम गाजी, जो कि लश्कर के भर्ती सेल का प्रमुख था] – की पिछले साल 9 नवंबर को खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर आदिवासी जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

ख्वाजा शाहिद
5 नवंबर को ख्वाजा शाहिद, जिसे मियां मुजाहिद के नाम से भी जाना जाता है, का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था और बाद में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास उसका बिना सिर का शव मिला. बताया जाता है कि शाहिद लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख मेंबर था और सुंजुवान में भारतीय सेना शिविर पर 2018 के आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड में से एक था. इस हमले में सात लोगों की जान चली गई थी।

सितंबर 2023 में मारे गए दो लश्कर आतंकी: इससे पहले सितंबर 2023 में कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के मौलाना जियाउर रहमान की हत्या कर दी गई। इसी महीने कराची के सोहराब गोथ में लश्कर-ए-तैयबा के मुफ्ती कैसर फारूकी की भी हत्या कर दी गई।

You may have missed