mainखबरे जिलों सेदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

जिले के ताल कस्बे में साढे तीन लाख रु.मूल्य की अवैध एमडी ड्रग के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,21 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले में अवैध ड्रग्स के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में ताल पुलिस ने सफलता अर्जित करते हुए आलोट निवासी एक युवक को साढे तीन लाख रु.मूल्य की अवैध एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक,ताल पुलिस को मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध एमडी ड्रग के साथ निपानिया लीला दूध तलाई फन्टे के यात्री प्रतीक्षालय पर मौजूद है और उक्त ड्रग को कहीं पंहुचाने के लिए जाने वाला है। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे घेराबन्दी करके यात्री प्रतीक्षालय पर मौजूद 25 वर्षीय युवक को धर दबोचा। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 37 ग्र्राम अवैध एमडी ड्रग बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान पकडे गए आरोपी ने अपना नाम सलमान पिता नवाब शाह नि.खेडी रोड आलोट बताया। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विधिवत रुप से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लेकर उससे ड्रग के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button