MP Budget : भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पढ़ना शुरू किया
भोपाल,03 जुलाई(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश विधानसभा में सीएम डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला बजट आज पेश होने जा रहा है। प्रदेश का वित्त विभाग संभाल रहे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सदन में बजट प्रस्तुत करेंगे। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने इस बार सदन के लिए कई खास तैयारियां की हैं।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उठाया सदन में गलत जानकारी देने का मुद्दा। इसके बाद यहां हंगामा शुरू हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मान्य परंपराओं का पालन करें जो विषय उठाया जा चुका है, वह दोबारा नहीं उठाया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अब नर्सिंग घोटाला मामले पर कोई चर्चा नहीं होगी।
हंगामे के बीच वित्तमंत्री बजट भाषण प्रस्तुत कर रहे हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के भाषण अनुमोदन हुआ। इसके बाद कैबिनेट में बजट को मंजूरी दी गई।
बजट पेश करने से पहले डिप्टी सीएम और वित्त विभाग संभाल रहे जगदीश देवड़ा ने कहा, बजट सर्व स्पर्शी है। सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। गरीब, युवा, महिला और किसानों पर सबसे ज्यादा फोकस होगा। आने वाले वर्षों में मध्य प्रदेश तरक्की करेगा। प्रदेश सरकार की चली आ रही पुरानी योजनाओं में से कोई भी योजना बंद नहीं होगी। प्रदेश की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगेगा। किसी भी विभाग को कमी नहीं होने दी जाएगी. शिक्षा खेल सहित सभी विभागों को ध्यान रखा है। गौरतलब है कि सरकार आज पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। यह बजट 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा। प्रदेशवासियों पर नए कर का कोई बोझ नहीं बढ़ाया जाएगा। सभी वर्गों को साधने के प्रावधान होंगे।
मंगलवार को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। विधानसभा के मानसून सत्र में आज पेश होने वाला बजट 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक के होने का अनुमान है। इसमें महिलाओं, बच्चों और कृषि के साथ सभी वर्गों के लिए प्रावधान हो सकते हैं। इसमें प्रदेश के लोगों पर कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा।
प्रति व्यक्ति आय 10 हजार रुपये बढ़ी
विधानसभा में पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोट में प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में 10,055 रुपये की बढ़त हुई है। यह सालाना एक लाख 42 हजार 565 रुपये पर पहुंच गई है। इसके पहले यह एक लाख 32 हजार 10 रुपये थी। यह प्रदेश में बढ़ती अर्थव्यवस्था के संकेत बताए जा रहा है।