कुवैत में आगजनी की घटना में सभी 45 भारतीयों के शव लेकर केरल पहुंचा वायुसेना का विमान
एर्नाकुलम,14 जून (इ खबर टुडे ) । कुवैत में आगजनी की घटना में हुई 45 भारतीयों की मौत के बाद वायुसेना का विशेष विमान सभी के शव लेकर कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। केरल सरकार द्वारा एयरपोर्ट प्रत्येक शव के लिए विशेष एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।
यहां से सभी शवों को उनके आवास पर पहुंचाया जाएगा। वहीं मृतकों को श्रद्धांजलि देने सत्ताधारी पार्टी और भाजपा नेता भी एयरपोर्ट पहुंचे हैं।बता दें कि बुधवार को कुवैत शहर के मंगाफ क्षेत्र में एक इमारत में लगी आग में 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी. इस घटना के वक्त इमारत में मौजूद कुल 176 भारतीय मजदूर मौजूद थे, जिनमें से 45 की मौत हो गई, जबकि 33 अस्पताल में भर्ती हैं और बाकी सुरक्षित बताए जा रहे हैं