February 1, 2025

shooting practice/21 वीं मध्य प्रदेश बटालियन के कैंडेट्स ने किया फायरिंग रेंज में निशाना लगाने का अभ्यास

nccc

रतलाम,09 सितंबर (इ खबर टुडे)। 21 वीं मध्य प्रदेश बटालियन के कैंडेट्स ने पलसोडी स्थित फायरिंग रेंज में अभ्यास किया। 7 दिन तक चले प्रशिक्षण में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय इंदौर के अंतर्गत सभी यूनिटों के कैंडेट्स शामिल हुए।

उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शामिल कैंडिडेट्स ने प्रतिदिन पलसोडी स्थित पुलिस फायरिंग रेंज पर फायरिंग का अभ्यास किया। कमांडेंट कर्नल एचपीएस अहलावत ने बताया कि उद्देश्य एनसीसी ग्रुप मुख्यालय इंदौर के चयनित 10 अच्छे फाइटर कैंडेट्स की शूटिंग की तैयारी करना है।

यह टीम 9 से 15 सितंबर तक जबलपुर में आयोजित इंटर ग्रुप शूटिंग में भाग लेगी । लेफ़्टिनेंट कर्नल एनजेएस सिंधु के नेतृत्व में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह जामोद, टीओ माया मेहता, सूबेदार मेजर अनिल कुमार कसाना, उस्मान अली, सुदामा यादव, किशन कुमार ,दिलीप सिंह चमकौर सिंह ने किया।

You may have missed