December 25, 2024

Social Media War : प्रचार का शोर खत्म होने के बाद सोशल मीडीया पर छिडी जंग,एक दूसरे के खिलाफ प्रचार करती रही दोनो पार्टियां

election logo ekt

रतलाम,12 जुलाई (इ खबरटुडे)। सोमवार शाम को पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनो पार्टियों के सायबर सेल सोशल मीडीया पर अपने पक्ष में और विरोधी के खिलाफ प्रचार में जुट गए। मंगलवार को पूरे दिन दोनो ही तरफ से सोशल मीडीया वार चलती रही।

मतदान के लिए बाकी बचे चंद घण्टो में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए दोनो ही पार्टियों के सायबर योध्दा फेसबुक,व्हाट्स अप,ट्विटर और इन्स्टाग्राम आदि सोशल मीडीया प्लेटफार्म पर नए नए मैसेज तैयार करवा कर वायरल करते रहे।

कांग्रेस की ओर से जहां भाजपा प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को धमकी दिए जाने का विडीयो दिन भर वायरल होता रहा। इसके जवाब में भाजपा की सायबर टीम कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा एक समाचार पत्र के दफ्तर पर किए गए हमले और तोडफोड की खबर को वायरल करती रही।

दोनो ही पार्टियों की सायबर टीमें नए नए विडीयो बनाकर पोस्ट करते रहे। मतदान से पूर्व आखरी घण्टों में दोनो ही प्रत्याशी अपने प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोडना चाहते। जुलूस रैली और ढोल ढमाकों पर प्रतिबन्ध के चलते अब सोशल मीडीया ही प्रचार का एकमात्र ठिकाना रह गया है। दोनो ही पार्टियों में चली सोशल मीडीया की इस जंग में मतदाता भी दिलचस्पी लेते दिखाई दिए। सोशल मीडीया पर चले इन अभियानों का किस प्रत्याशी और किस पार्टी को कितना फायदा मिला इसका पता तो परिणामों के समय ही मिल सकेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds