November 15, 2024

Nomination Rally : माँ कालिका का आशीर्वाद प्राप्त कर अपार जनसमूह के साथ रैली के रूप में नामांकन प्रस्तुत करने पहुंचे विधायक चेतन्य काश्यप; रैली से पूर्व कहा – ‘अबकी बार-छप्पन पार’ का लक्ष्य पूरा करेंगे, जगह-जगह हुआ रैली का भव्य स्वागत

रतलाम, 26 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। विधानसभा चुनाव के लिए रतलाम शहर से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने गुरुवार को नामांकन प्रस्तुत किया। नए कलेक्टोरेट में नामांकन के लिए विशाल रैली से पूर्व श्री काश्यप ने श्री कालिका माता मंदिर पहुंचकर सपरिवार आशीर्वाद प्राप्त किया। नामांकन रैली का मार्ग में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रैली में श्री काश्यप के साथ सांसद गुमानसिंह डामोर, महापौर प्रहलाद पटेल, जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय, जिला प्रवास प्रभारी गुजरात विधायक केयूर भाई रोकड़िया, जिला संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय एवं निर्मल कटारिया, पूर्व जिलाध्सक्ष कन्हैयालाल मौर्य, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा तथा निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा शामिल रहे।

श्री कालिका माता मंदिर में ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम मोतियानी के नेतृत्व में श्री काश्यप का स्वागत अभिनन्दन किया गया। श्री काश्यप ने परिसर स्थित श्री राम मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन वंदन भी किए। इसके बाद स्टेशन रोड़ स्थित जैन मंदिर में भी दर्शन वंदन कर आशीर्वाद लिया। नामांकन रैली भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री काश्यप के चुनाव कार्यालय विसाजी मेंशन, स्टेशन रोड़ से आरंभ होकर दिलबहार चौराहा, टी.आई.टी. रोड़, महू रोड़ फव्वारा चौक होते हुए नए कलेक्टोरेट पहुंची। रैली से पूर्व श्रीमती नीता काश्यप एवं परिवार ने श्रीफल भेंट किया। रैली के दौरान मार्ग में जमकर आतिशबाजी और पुष्पवर्षा की गई। रैली के आगे बैण्ड-बाजे सुमधूर गान करते हुए चल रहे थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी ने खुली जीप में सवार होकर सबका अभिवादन किया। उनके आगे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ आमजन बड़ी संख्या में रैली में जोरदार नारेबाजी करते हुए निकले।

रैली का दिलबहार चौराहा, ऑटो स्टैंड पर वार्ड पार्षद रामू डाबी एवं समस्त व्यापारीगण, ओखली रेस्टोरेंट, जीवन लॉज के सामने रजनीश गोयल, पटेल किराना के पास उजाला ग्रुप एवं कान्हा उस्ताद मित्र मण्डल, उजाला पैलेस पर अश्विन जायसवाल, अशोक भवन, सत्यनारायण मंदिर के पास नरेंद्र सोलंकी, नीलम गेस्ट हाऊस, टी.आई.टी. रोड़ पर सिंधी समाज, अनिता पाहूजा द्वारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने, टी.आई.टी. रोड़ पर वार्ड पार्षद योगेश पापटवाल, डॉ. पाटनी वाली गली कॉर्नर, टी.आई.टी. रोड़ पर ओम अग्रवाल, पेट्रोल पंप के पास, पोहावाला के सामने राजेश माहेश्वरी, फव्वारा चौराहा पर इब्राहिम शेरानी, सुभाष मार्केट के बाहर बलवंत भाटी, समता सागर पार्किंग के बाहर मंसूर जमादार, इप्का गेस्ट हाऊस के बाहर वार्ड पार्षद परमानन्द योगी एवं एस.पी. कार्यालय के सामने लुनिया एण्ड संस परिवार सहित, धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक संगठनों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कलेक्टोरेट में भाजपा प्रत्याशी श्री काश्यप ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। इस दौरान सांसद श्री डामोर, जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा, प्रवास प्रभारी श्री रोकड़िया, महापौर श्री पटेल उपस्थित रहे।

मतदाताओं के आशीर्वाद से बनाएंगे नया रतलाम

भाजपा प्रत्याशी के रूप में विशाल रैली के साथ नामांकन प्रस्तुत करने जाने से पहले विधायक चेतन्य काश्यप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लगातार तीसरी बार पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा किया है, उस पर खरा उतरेंगे। मतदाताओं के आशीर्वाद से रतलाम को नगर से महानगर बनाने का जो संकल्प हमने लिया है, उसे पूरा कर नया रतलाम बनाएंगे। उन्हें विश्वास है कि कार्यकर्ताओं ने इस बार छप्पन हज़ार से अधिक जीत का जो लक्ष्य रखा है, आमजन के आशीर्वाद से भाजपा उससे भी अधिक अंतर की जीत दर्ज कर नया इतिहास बनाएगी।

You may have missed

This will close in 0 seconds