December 24, 2024

भगवान श्री गणेश के दर्शन-वंदन कर भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने जनसंपर्क अभियान का किया श्री गणेश; पहले ही दिन मिला अपार जनसमर्थन

bjp campaign

रतलाम,27 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। भारतीय जनता पार्टी के शहर विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने शुक्रवार से जनसंपर्क अभियान का श्री गणेश किया। इस दौरान श्री काश्यप ने कसारा बाजार पहुंचकर मंशा पूर्ण गणपति मंदिर में दर्शन-वंदन किए और उसके बाद यहीं समीप भाजपा नेता प्रवीण सोनी के निवास से जनसंपर्क शुरू किया। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के रहवासियों ने स्वागत-अभिनंदन किया।

भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री काश्यप ने सुबह वार्ड क्रमांक 23, 41 एवं 43 में जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री काश्यप आमजन के बीच पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर आमजन द्वारा घर से बाहर आकर अपने नेता का स्वागत-वंदन किया गया। बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई स्वागत के लिए अपने द्वार पर खड़ा नजर आया। इस दौरान विधानसभा सह संयोजक प्रेम उपाध्याय के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य के निवास पर श्री काश्यप का स्वागत-सत्कार किया गया।

बच्चों में भी नजर आया उत्साह

जनसंपर्क के दौरान श्री काश्यप जब शहरवासियों के बीच पहुंचे तो घर में मौजूद छोटे बच्चे भी उनके स्वागत के लिए आतुर नजर आए। कोई चॉकलेट, तो कोई मिठाई, तो कोई माला लेकर स्वागत के लिए मौजूद नजर आया। इस पर श्री काश्यप द्वारा बच्चों का स्वागत कर उन्हे दुलार दिया। आमजन द्वारा कहीं पुष्प वर्षा की गई तो कहीं आतीशबाजी कर स्वागत किया। जनसंपर्क कसारा बाजार से शुरू हेाकर हाथीवाला मंदिर से चौड़ावास, मामाजी के घर के सामने होते हुए हनुमान रूण्डी, सुभाष मंडवारिया के घर के सामने से होते हुए पोरवाड़ों का वास होकर सायर चबुतरा पर समापन हुआ।

यह रहे उपस्थित

जनसंपर्क के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, विधानसभा प्रभारी मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़, क्षेत्रीय पार्षद प्रीति संजय कसेरा, दिलीप गांधी, अक्षय संघवी, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, सुनील सारस्वत, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, जिला मंत्री सोना शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनीता पाहूजा, प्रवीण सोनी, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, कृष्ण कुमार सोनी, आदित्य डागा, विनोद यादव, महामंत्री हेमंत राहोरी, पीरूलाल सोवणचा, नंदकिशोर पंवार, अशोक जैन लाला, गोपाल शर्मा, विजय कसेरा, रवि सोनी, धर्मेंद्र अग्रवाल, दिनेश राठौड़, नितेश तलेरा, विनोद राठौड़, राजेश टांक, आशीष पंडित, राजेश रांका, स्नेहिल उपाध्याय, राजेश माहेश्वरी, पार्षद भगतसिंह भदौरिया, धर्मेंद्र व्यास, रणजीत टांक, पप्पू पुरोहित, शक्ति बना, निशा पवन सोमानी, सपना त्रिपाठी, अनिता वसावा, देवश्री पुरोहित, रामू डाबी, बलराम भट्ट, परमानंद योगी, योगेश पापटवाल, आयुषी सांकला, सोनू यादव, विजय कसेरा, विवेक शर्मा, सोनू चौहान, श्रीकांत डोसी, आकाश खड़के, आशीष डांगी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मंडल, मोर्चा के पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds