आलेख-राशिफलब्रेकिंग न्यूज़

अब यू-टयूब पर वीडियो में नहीं चलेंगे विज्ञापन

Advertisements will no longer run in videos on YouTube.

यू-टयूब अब नए लूक में नजर आएगा। यू-टयूब के पूरे प्लेटफॉर्म के लेआउट को दोबारा डिजाइन करने की योजना बनाई जा रही है। इससे यूजर्स को काफी राहत मिलेगी। अब यू-टयूब भी नेटफलिक्स की तरह काम करेगा। यू-टयूब एप के लेआउट को फिर से डिजाइन किया जाएगा और इसे नेटफलिक्स या डिजनी प्लस जैसा बनाया जाएगा।

इसी प्रकार सशुल्क सदस्यता सेवाओं के लिए एक अलग अनुभाग प्रदान किया जा सकता है। क्रिएटर्स को अपने शो के एपिसोड और सीजन दिखाने के लिए समर्पित शो पेज मिलेंगे, जो अभी तक उपलब्ध नहीं है। इसकी मदद से दर्शकों के लिए अपने पसंदीदा किएटर्स के शो देखना आसान हो जाएगा। दरअसल यू-टयूब विज्ञापनों के अलावा अन्य तरीकों से पैसा कमाने के तरीकों की तलाश कर रहा है।

इसी के चलते वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यू-टयूब में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके साथ ही 12 मई से यू-टयूब पर वीडियो के बीच में कहीं भी विज्ञापन नहीं चलेंगे। अब लोगों को यू-टयूब पर भी कई सेवाओं में लॉग इन करने की सुविधा उपलब्ध होगी। उपयोगकर्ता यू-टयूब छोड़े बिना उनकी सेवाओं की सदस्यता ले सकेंगे।

Back to top button