आलेख-राशिफल

AC monthly electric bil: रात दिन पूरे महीने AC चलाई तो कितना आएगा बिल, जाने एक महीने का खर्चा

दिन प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मार्च का महीना शुरू होते ही तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इस समय अधिकतर लोग अपने घरों और ऑफिस में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन अधिक ऐसी के इस्तेमाल से बिजली का बिल अधिक हो जाता है अगर आप नया ऐसी खरीदने का सोच रहे हैं या पहले से घर ऑफिस में ऐसी लगाया हुआ है तो यह समझना जरूरी है कि यह आपके बिजली के बिल को कितना प्रभावित करने वाला है।

ऐसी बिजली खपत

एयर कंडीशन की बिजली खपत उसके टन और स्टार रेटिंग पर निर्भर होती है।

आई जानते हैं 1 टन का एयर कंडीशन और डेढ़ टन का एयर कंडीशन कितनी खपत करता है बिजली की

अधिकतर घरों और ऑफिस में 1 टन और डेढ़ टन का ऐसी प्रयोग किया जाता है। 1 टन का एयर कंडीशन 1.5kwh, 1.5 टन के एयर कंडीशन 2 kwh बिजली की खपत करता है। इससे यह पता चलता है कि 1 टन का एयर कंडीशन 1 घंटे में डेढ़ यूनिट और डेढ़ टन का एयर कंडीशन 1 घंटे में दो यूनिट बिजली लेगा ।

एयर कंडीशन के रोजाना चलाने पर मंथली बिजली बिल कैलकुलेशन

अगर कोई भी व्यक्ति हर रोज 8 घंटे तक डेढ़ टन का एक चलता है तो वह दिन भर में 8h×2kwh= 16 यूनिट बिजली की खपत करेगा।

तो इस हिसाब से 30दिन में 480 यूनिट खर्च होगी।

अगर बिजली की दर 10 रुपए प्रति यूनिट होती है तो महीने का बिजली बिल 480×10 =4800रुपए होगा।

अगर आपके पास 1 टन का एयर कंडीशन है और आप रोजाना 10 घंटे चलाते हैं तो वह दिन भर में 15 यूनिट बिजली लेगा ।

तो 1 महीने में 450 यूनिट बिजली खर्च होगी। तो आपका बिल बनेगा
450×10=4500

इनवर्टर एसी में क्या बिजली कम खर्च होती है

इनवर्टर एसी सामान्य एसी की बजाय कम बिजली खर्च करता है ।यह कमरे के तापमान के अनुसार अपनी कंप्रेसर स्पीड को एडजस्ट करता है। जिससे बिजली की खपत कम होती है। इनवर्टर एसी के प्रयोग से करीब 30 से 40% तक बिजली की बचत होती है.

किस प्रकार कर सकते हैं हम बिजली की बचत

अगर आप एयर कंडीशन का इस्तेमाल से बिजली को कम रखना चाहते हैं तो यह करें उपाय

ऊर्जा दक्षता वाला एयर कंडीशन चुने फाइव स्टार रेटिंग वाली ऐसी कम बिजली खर्च करते हैं।

कमरे को सही तरीके से सील करें खिड़कियां और दरवाजा से ठंडी हवा बाहर न जाए इसके लिए सीलिंग करें।

टेंपरेचर को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर रखें, 18 से 20 डिग्री सेल्सियस पर एयर कंडीशन चलाने से अधिक बिजली खर्च होता है।

सीलिंग फैन के साथ ऐसी चलाएं इससे ठंडी हवा पूरे कमरे में फैलती है और कम तापमान पर एसी चलाने की जरूरत नहीं पड़ती।

एसी के फिल्टर को साफ करते रहे गंदे फिल्टर से अवरफलो कम होता है और कंप्रेसर अधिक बिजली खर्च करता है।

Back to top button