January 23, 2025

आईटीआई में पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत होगा सत्र 2023 में प्रवेश

online-class

रतलाम,06 सितम्बर(इ खबर टुडे)।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में सत्र 2023 में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के तहत प्रवेश की कार्रवाई 6 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित होगी।

कार्रवाई में नवीन रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, त्रुटि सुधार के लिए पोर्टल खोला गया है। अभ्यर्थी स्वेच्छा से किसी एक आईटीआई में किसी एक ट्रेड की चॉइस फिलिंग कर सकता है।

आईटीआई प्राचार्य यु.पी. अहिरवार ने बताया किकैंडिडेट को प्रवेश के लिए 50 रूपए का भुगतान कर चॉइस लॉक करनी होगी। तत्पश्चात अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करके संबंधित आईटीआई में प्रवेश हेतु समस्त दस्तावेज की मूल प्रति एवं दो सेट फोटोकॉपी सहित पहुंचकर वेरिफिकेशन उसी दिवस करना होगा। रिक्त सीटों की जानकारी पीएसडी पोर्टल पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी आईटीआई से संपर्क करें।

You may have missed