January 11, 2025

रतलाम / अवैध शराब पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, अधिकारी रहे मौजूद

DSC_1248

रतलाम, 01 अप्रैल(इ खबर टुडे)। जिले में पकड़ी गई अवैध जब्त शराब पर प्रशासन ने आज बुल्डोजर चला कर नष्ट किया। नष्ट की कार्यवाही पुलिस लाइन में की गई। इस दौरान प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में जिला आबकारी विभाग द्वारा जप्तशुदा मदिरा का नष्टीकरण सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में रोलर के द्वारा किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी, एसडीओ पुलिस अभिलाष भलावी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आरची हरित, सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी.पी. केरवार, मनीष बर्वे आदि उपस्थित थे। इस मौके पर 2041.65 बल्क लीटर मदिरा का नष्टकरण किया गया।

You may have missed