शहर-राज्य

HARYANA NEWS:फर्जी बीपीएल कार्ड धारकों पर कार्रवाई, 1609 बीपीएल परिवार हटाए गए

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है, जिन्होंने सांठगांठ करके अपने बीपीएल राशन कार्ड बनवाकर उनका लाभ लिया है। अब ऐसे लोगों के ​खिलाफ सरकार एक्शन मोड में है। सरकार ने अब तक 1609 फर्जी बीपीएल परिवारों को सूची से हटा दिया है। इसके अलावा सरकार ने ऐसे लोगों को अल्टीमेटम दिया है कि वह लोग खुद 20 अप्रैल तक अपना नाम सूची से हटवा लें, नहीं तो उनके ​खिलाफ कार्रवाई होगी। यदि सरकार ने उनको पकड़ा तो उनके ​खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाएगा और उनको दो साल तक की सजा हो सकती है। यह भरतीय भारतीय न्याय संहिता के तहत की जाएगी।


कांग्रेस ने उठाया था मुद्दा

कांग्रेस ने विधानसभा में फर्जी बीपीएल परिवारों का मुद्दा उठाया था। इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। प्रदेश में इस समय 51 लाख 96 हजार 380 परिवार बीपीएल श्रेणी में आते हैं। एक मार्च से एक अप्रैल के बीच सरकार ने अ​भियान चलाया फर्जी बीपीएल धारकों को सूची से बाहर कर दिया है। इस दौरान सरकार ने 1609 परिवारों को बाहर किया है। इनमें सबसे ज्यादा सोनीपत में 294 परिवार पाए गए। वहीं कुरुक्षेत्र में 175, हिसार में 145 तथा पंचकूलों में तीन परिवार मिले हैं, जो बीपीएल के पात्र नहीं थे, लेकिन उनके पास बीपीएल राशनकार्ड था।


इनकम ज्यादा, लेकिन कम दिखाई गई
हरियाणा में ऐसे लोग जिनकी वा​र्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये तक है, उनको बीपीएल परिवारों की श्रेणी में रखा जाता है। बहुत से परिवारों ने अपनी आय को कम दिखाकर यह राशनकार्ड बनवा लिया है। इसके अलावा कुछ लोगों ने परिवार का बंटावारा दिखाकर अलग-अलग राशन कार्ड बनवा लिए, जबकि वह रहते एक साथ हैं।


सरकार ने दी चेतावनी
सरकार ने अब ऐसे फर्जी बीपीएल धारकों को 20 अप्रैल तक का समय देते हुए चेतावनी दी है। सरकार का कहना है कि जो लोग बीपीएल के पात्र नहीं है, वह खुद से ही इस सूची से हट जाएं। यदि वह अपने आप नहीं हटे तो फिर सरकार उनको हटाएंगी। ऐसे में ऐसे लोगों के ​खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया जा सकता है। ऐसे परिवारों से सरकार रिकवरी करेगी और उनको दो साल की सजा भी हो सकती है। इसलिए 20 अप्रैल से पहले लोग अपना सही विवरण फैमिली आईडी में दर्ज करवा लें।


सरकार ने भेजे मैसेज
राज्य के परिवार पहचान प्रा​धिकरण के को-ऑर्डिनेटर सतीश खोला ने कहा कि प्रदेश में गलत जानकारी देकर अपने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने वालों की छंटनी की जा रही है। ऐसे लोगों को खुद अपनी सभी प्रकार की जानकारी दुरुस्त करवानी चाहिए। इसके लिए लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं।


सांसद कुमारी शैलजा ने उठाए थे सवाल
सिरसा लोकसभा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने बजट सत्र के दौरान सवाल उठाया था कि हरियाणा में प्रति व्य​क्ति आय तो बढ़ी है लेकिन बीपीएल परिवारों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। प्रति व्य​क्ति आय तीन लाख 53 हजार तक हो रही है, लेकिन इसके बावजूद बीपीएल परिवारों की संख्या कैसे बढ़ रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पांच साल में बीपीएल परिवारों की संख्या 52 हजार से बढ़कर दो करोड़ 13 लाख तक कैसे पहुंच गई।

Back to top button