December 26, 2024

Attack on SP :’एक युवक तलवार लेकर दौड़ा, दूसरे ने मुझपर गोली चलाई’, जख्मी पुलिस अधीक्षक ने बताया खरगोन हिंसा में क्या हुआ था

khargon sp

खरगोन,13 अप्रैल (इ खबरटुडे)। एसपी सिद्धार्थ चौधरी को खरगोन हिंसा में गोली लगी है। अस्पताल में भर्ती एसपी ने बताया है कि कैसे उन्हें हिंसा के दौरान गोली लगी है। उन्होंने बताया कि एक लड़का तलवार लिए थे और दूसरे के हाथ में पिस्टल था। दंगाइयों से लड़ते हुए मैं इन दोनों के बीच फंस गया। एसपी ने कहा कि जब मैंने तलवारबाज को पकड़ा तो पिस्टल वाले दूसरे लड़के ने गोली मार दी। गोली लगने से एसपी सिद्धार्थ चौधरी को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। उनके पैर में जख्म है। अस्पताल में लेटे एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि हिंसा कैसे हुई और वह कैसे घायल हुए।

एसपी ने कहा कि रविवार शाम को जुलूस तालाब चौक से शुरू हुआ और निर्धारित मार्ग पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था कि अचानक पीछे पथराव शुरू हो गया। इस तरह की प्रतिक्रिया का कोई कारण नहीं था। उन्होंने कहा कि पुलिस को हमलावरों पर लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस का प्रयोग किए। 15 मिनट में स्थिति पर काबू पा लिया गया।

चौधरी ने कहा कि जुलूस आगे बढ़ा। इस बीच सर्राफा और शीतला माता मंदिर क्षेत्रों से सूचना मिली कि आगजन की घटनाएं हुई हैं। हमने वहां बल भेजा। शाम साढ़े छह बजे पुलिस को संजय नगर में बड़े पैमाने पर आगजनी की सूचना मिली। एसपी अपने ड्राइवर और दो-तीन अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब मैं पहुंचा तो तंग गलियों में दोनों तरफ से पथराव हो रहा था।

उन्होंने कहा कि मेरी कार फंस गई और हमारे बगल का घर जल रहा था। हमने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया। अचानक से एक लड़का दौड़ता हुआ आया और उसके हाथ में तलवार था। मैंने तलवार छीनने की कोशिश की। इस दौरान अंगूठा घायल हो गया। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि जब मैं उसके पीछे भागा तो उसे कवर देने वाले एक अन्य लड़के ने मुझ पर गोली चलाई।

उन्होंने कहा कि शुरू में मुझे लगा कि यह एक पत्थर की चोट है लेकिन मुझे अस्पताल ले जाया गया क्योंकि खून बहना बंद नहीं हुआ। एक्सरे रिपोर्ट में गोली का घाव दिखाई दे रहा था। एसपी ने कहा कि गोली निकल गई थी, इसलिए सर्जरी की कोई जरूरत नहीं थी। घाव को स्टिच कर दिया गया।

खरगोन के सीएमएचओ डॉ आफतालब लोधी ने बताया कि गोली पैर से निकल गई थी। सौभाग्य से हड्डी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। सीएमएचओ ने कहा कि घाव का इलाज जिला अस्पताल में किया गया है। रात में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि एसपी को दो बोतल खून चढ़ाया गया। इसके साथ ही एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी चौधरी से वीडियो कॉल के जरिए बात की है और उनका हालचाल जाना है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि खरगोन में जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds