December 23, 2024

Cow Dead : गौवंश से भरा ट्रक पलटा,36 गौवंश की मौत,काटने के लिए ले जाए जा रहे थे गौवंश (देखिए लाइव विडीयो)

gauvansh2

रतलाम,09 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले के सैलाना में सैलाना करिया रोड पर गौवंश से भरा एक ट्रक पलट जाने से ट्रक में निर्दयतापूर्वक भरे गए लगभग 36 गौवंश की मौत हो गई जबकि कई गौवंश घायल हो गए।घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड एकत्र हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पंहुच गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,सैलाना से करिया जाने वाले रास्ते पर सगसबाप जी के नजदीक सुबह करीब आठ बजे ट्रक अचानक पलटी खा गया। इस ट्रक में गौवंश निर्दयतापूर्वक ठूंस ठूंस कर भरे गए थे। ट्रक के पलटी खाने से इनमें से 36 गौवंश की मौत हो गई, जबकि कई गौवंश घायल हो गए । जिस तरीके से ट्रक में गौवंश भरे गए थे,उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हे काटने के लिए ले जाया जा रहा था। ट्रक कैसे और क्यो पलटा,यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। ट्रक पलटने के बाद ड्राईवर मौके से फरार हो गया।

गाय से भरे ट्रक के पलटने की खबर आग की तरह फैली और घटनास्थल पर भारी भीड एकत्र हो गई। पुलिस प्रशासन मृत पशुओं के अंतिम संस्कार की व्यवस्था में जुटा है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पिपलोदा, सैलाना मार्ग पर बैठकर दोषियों को पकड़ने की मांग की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds