December 24, 2024

Honor : रतलाम मंडल के 4 कर्मचारियों सहित पश्चिम रेलवे के कुल 14 कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

railway honor

मुंबई/ रतलाम ,23 मई (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने पश्चिम रेलवे के सभी छह मंडलों के 14 कर्मचारियों को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट कार्य निष्‍पादन में योगदान देने के लिए सम्मानित किया जिसमें 4 कर्मचारी रतलाम मंडल के भी शामिल हैं। रतलाम मंडल के चार कर्मचारियों को अप्रैल, 2023 के दौरान ड्यूटी में उनकी सतर्कता और अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान और परिणामस्‍वरूप सुरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक पुरस्‍कार से संम्‍मानित इन 14 कर्मचारियों में 04 रतलाम मंडल से, 04 कर्मचारी वडोदरा मंडल से, 2-2 कर्मचारी अहमदाबाद एवं मुम्‍बई सेंट्रल मंडल से तथा 1-1 कर्मचारी भावनगर एवं राजकोट मंडल से हैं।

इस बैठक में अपर महाप्रबंधक एवं विभिन्‍न विभागों के प्रमुख विभागाध्‍यक्ष उपस्थित थे, जबकि सभी मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।

अप्रैल, 2023 के लिए रतलाम मंडल के अनवर हुसैन-लोको पायलट गुड्स रतलाम, जितेन्‍द्र सिंह ठाकुर-वरिष्‍ठ सहायक लोको पायलट उज्‍जैन, महेश के.- वरिष्‍ठ टेक्‍निशियन डॉ. अम्‍बेडकर नगर एवं बुद्धि प्रकाश मीना-स्‍टेशन मास्‍टर बांगरोद को महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया।

महाप्रबंधक श्री मिश्र ने सम्मानित किए गए कर्मचारियों की सतर्कता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सभी कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय एवं आदर्श हैं। सम्मानित किए गए कर्मचारियों ने संरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों जैसे रेल एवं ट्रैक फ्रैक्चर का पता लगाना, पहियों में हेयरलाइन क्रेक का पता लगाना, अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए लिए आपातकालीन ब्रेक लगाना, ब्रेक बाइंडिंग, हॉट एक्‍सल एवं पहियों से चिंगारी निकलने का पता लगाना, गुजरती ट्रेन से चिंगारी अथवा धुएं का पता लगाकर समय पर सूचना देने आदि जैसे संरक्षा से संबंधित कार्यों को करते हुए ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने में उत्साह और प्रतिबद्धता दिखाई। पश्चिम रेलवे को इन सभी पुरस्कार प्राप्त कर्मचारियों पर गर्व है जिन्होंने अपनी त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को टालने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds