
MP News: मध्यप्रदेश को केंद्र सरकार की तरफ से नई रेलवे लाइन की सौगात दी है। इस रेलवे लाइन की लंबाई 275 किलोमीटर होगी, जोकि मध्यप्रदेश में विकास के नए आयाम खुलेगी। यह नई रेल लाइन मध्य प्रदेश राज्य में विकास में कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ-साथ विकास के नए दरवाजे खोलने का काम करेगी।
जहां पर रेलवे लाइन बिछने के बाद मध्यप्रदेश के दूर दराज के क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं बढ़ेगी, वहीं स्थानीय लोगों की यातायात की सुविधा भी बढ़ेगी। यह रेलवे लाइन मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों को सीधे राजस्थान से जोड़ेगी। इस रेलवे लाइन के बनने के बाद रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि 275 किमी लंबी रेलवे लाइन बनाई जाएगी। यह रेलवे लाइन रामगंज मंडी से भोपाल तक जाएगी। इस रेलवे लाइन से जहां मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों को जोड़ने का काम करेगी। इस रेलवे लाइन के निर्माण के बाद मध्यप्रदेश का राजस्थान से सीधा जुड़ाव हो जाएगा।
अगर यातायात व्यवस्था बेहतर होगी तो मध्यप्रदेश में ज्यादा निवेश आएगा और इन क्षेत्र में लगने वाली इंडस्ट्री में कच्चा माल लेकर आने व तैयार माल को देश के दूसरे हिस्सों में भेजना आसान होगा। इसके अलावा इस रेलवे लाइन के बनने के बाद लोगों की यात्रा भी आसान हो जाएगी और समय की बचत होगी।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में औद्योगिक इकाइयां होगी स्थापित
मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार का पूरा फोकस राजय में निवेश को बढ़ावा देना है। इसके लिए सरकार की तरफ से देशभर की बड़ी कंपनियों को निवेश करने के लिए आकर्षिक किया जा रहा है और निवेशकों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही है।
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि राजगढ़ के विभिन्न क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयां स्थापित की जाएगा। इसके लिए लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। औद्योगिक इकाई स्थापित होने के बाद यहां के लोगों के रोजगार के अवसर बढेंगे।