December 25, 2024

नई दिल्ली में क्रीड़ाभारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में हुई पदाधिकारियों की बैठक

thumbnail

लखनउ में 16 से 18 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

रतलाम,15 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। क्रीड़ाभारती के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में संपन्न हुई। इसमें क्रीड़ाभारती के चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया। वहीं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के सफल आयोजन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह को लेकर चर्चा की गई।

राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। तीन दिवसीय अधिवेशन 16 से 18 दिसंबर तक होगा। बैठक में इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई।

कोरोना काल के चलते पूर्व में यह अधिवेशन टल गया था। राष्ट्रीय बैठक में क्रीड़ाभारती के राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी, संगठन मंत्री प्रसादजी महानकर, कोषाध्यक्ष मिलिंद डांगे, मंत्री प्रसन्ना हरदास, मधुमयनाथ, सह मंत्री भारतीय ताई गणपुले आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds