October 11, 2024

रतलाम /45 लाख रूपये की राशि से बनेगा शहर का पहला बाबा खाटू श्याम का भव्य मंदिर,मंदिर में जयपुर से निर्मित मूर्ति की होगी स्थापना

रतलाम,06 जुलाई (इ खबर टुडे)।रतलाम की जनता को जल्द ही शहर में भव्य खाटू श्याम मंदिर की सौगात मिलने जा रही है। जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चूका है। इस भव्य मंदिर के निर्माण के कार्य में शहर के कई श्याम प्रेमी और समाजसेवी संस्थाओ के अनुदान से किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार रतलाम के सखवाल नगर में बाबा खाटू श्याम का विशाल और भव्य दो मंजिला बन रहा है। वर्तमान में इस मंदिर की पहली छत का कार्य पूरा हो चूका है। वही जल्द ही दूसरी मंजिल का कार्य भी शुरू होगा। उक्त मंदिर का निर्माण कार्य सर्वोदय आश्रम हनुमान मंदिर ट्रस्ट के सहयोग की जा रहा है।

मंदिर निर्माण समिति के सदस्य कमलेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मंदिर का निर्माण कार्य दिवाली के आसपास पूरा किया जाना है। मंदिर के प्रवेश द्धार पर एक बड़ा हॉल रहेगा। वही हॉल में से ऊपर जाने वाली सीढितो से श्रद्धालु ऊपर बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर सकेंगे।

सदस्य कमलेश जोशी ने बताया कि निर्माण के बाद के इस मंदिर में स्थापित होने वाली मूर्ति जयपुर से लाई जाएगी। साथ ही मंदिर के निर्माण का बजट करीब 45 लाख रूपये बताई गई। निर्माण के बाद रतलाम की जनता को शहर के पहले खाटू श्याम मंदिर की सौगात मिलेगी।

स्वार्थी श्री श्याम ताली कीर्तन परिवार द्वारा हर एकादशी पर पिछले 3 माह से निरंतर कीर्तन किया जा रहा है सभी श्याम प्रेमियों से निवेदन है कि वह हर एकादशी पर कीर्तन में धर्म लाभ लेवे

You may have missed