January 11, 2025

रतलाम शहर की प्यास बुझाने वाले धोलावाड़ बांध का एक गेट खोल गया, झामण नदी में जाने को लेकर प्रशासन ने जारी की चेतावनी

dholawad

रतलाम, 03 सितंबर(इ खबर टुडे)। शहर के कंठ की प्यास बुझाने वाला धोलावड़ जलाशय लगातार रिमझिम तो कभी तेज बारिश के चलते लबालब हो गया है। धोलावाड़ बांध का कुल जल स्तर 395 मीटर के विरुद्ध आज मंगलवार को सांय 5:00 बजे तक 394.90 मी हो गया है।

जानकारी के अनुसार बांध के कैचमेंट में वर्षा होने से पानी की आवक को ध्यान में रखते हुए आज 3 सितंबर की सांय 6:00 बजे से बांध का एक गेट खोलकर लगभग 1200 क्यूसेक अधिशेष जल की निकासी झामर नदी में की गई। अतः आमजन को सूचित किया जाता है कि झामण नदी के बहाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि ना करें जिससे कि किसी भी प्रकार की जनहानी ना हो।

You may have missed