September 19, 2024

रतलाम / शादी का झांसा देकर महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम,19 सितम्बर(इ खबर टुडे)। स्टेशन रोड पुलिस ने पिछले माह महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार बलात्कार करने और अपने साथियो से बलात्कार करवाने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने पांच हज़ार रुपए इनाम की घोषणा की थी। आरोपी पर कई गंभीर मामले भी दर्ज है। आरोपी के दो साथी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले माह 21 अगस्त को पीड़ित महिला ने थाना स्टेशन रोड पर शिकायत करते हुए कहा कि इरफान पिस्टल निवासी अशोक नगर से मेरी जान पहचान हुई तथा इरफान बोला कि मैं तेरे से शादी करुंगा। इरफान ने शादी का झांसा देकर करीबन तीन –चार माह से एक कमरा लेकर मुझे उस कमरे में रखा था। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार गलत काम किया। फिर उसने अपने दोस्तो इरशाद औऱ यूनुस को घर बुलाया औऱ महिला से जान पहचान कराई।

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि मोहर्रम वाले दिन इरफान घर से चला गया और उसने शाम को इरशाद व युनूस निवासी चमारीया नाका रतलाम को मेरे कमरे उकाला रोड पर भेजा व दौनो वही रात रुक गए। इरशाद औऱ इसके भाई युनूस ने मुझे कुछ खिलाया औऱ उस रात में दोनो भाईयो ने मेरे साथ बारी बारी से बलात्कार किया। फिर सुबह करीबन 6 बजे अपने कमरे पर गई औऱ इरफान को पुरी घटना बताई। इस बात से इरफान मुझे रखना नही चाहता। अभी आठ दिन पहले मैने अस्पताल में चैक करवाया तो मालूम पडा कि मैं दो माह से गर्भवती हुं। पिछले 20 दिन से इरशाद औऱ इसका भाई यूनूस मुझे मेरा अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहे है।

एक दिन पूर्व 20 अगस्त को मैं इरशाद के घर दोपहर 12 बजे गई और बोला कि तुने मेरे साथ गलत किया है मैं प्रेग्नेंट हो गई हुं, तु मुझे रख ले तो इरशाद ने मना करते हुए बोला, जा तु बच्चा गिरवा दे अगर रिपोर्ट करने जायेगी तो तुझे जान से खत्म कर देगें। मेरे साथ हुई घटना की जानकारी मोहल्ले में रह रहे सिराज को बताई। सिराज के साथ थाना स्टेशन रोड पहुंचकर शिकायत की। जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 1055/24 धारा 70(1),351(2) बीएनएस 3(2)(va), 3(1)(w)(ii) एससी/एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच मे लिया।

पुलिस ने दो दिन बाद आरोपी इरशाद अली पिता लियाकल अली उम्र 21 वर्ष एवं मो. युनुस पिता लियाकल अली उम्र 19 वर्ष निवासी चमारिया नाका रतलाम को गिरफ्तार किया था। मामले का मुख्य आरोपी इरफान पिस्टल निवासी हरमाला रोड घटना दिनांक से ही फरार था, जिसकी तलाश में लगातार प्रयास किये जा रहे थे। प्रकऱण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी इरफान की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 5000/- रुपये राशि के इनाम घोषणा की थी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी के नेतृत्व मे टीम का गठन कर फारार आरोपी की तलाश हेतु लगाया गया था। आखिरकार पुलिस के प्रयासों से गुरुवार को फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आऱोपी – इरफान एहमद पिता जमील एहमद जाति कलाईगर उम्र 29 वर्ष निवासी 63/05 हरमाला रोड रतलाम थाना स्टेशन रोड रतलाम जिला रतलाम

आरोपी की पृष्ठभुमि – आरोपी इरफान पिस्टल के विरुध थाना माणकचौक पर महिला से छेडछाड, अवैध वसुली, मारपीट, अवैध शस्त्र रखने, जिलाबदर उल्लघंन सहित कुल 12 अपराध पंजीबद्ध है ।

फरार आरोपी की गिरफ्तारी मे निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, प्रआर.43 हेमन्त परमार, प्रआर.80 ज्ञानेन्द्रसिंह चौहान, प्रआर.344 मनीष यादव, प्रआर.790 राजु अमलियार, आर.564 धीरेन्द्र गोखले की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed