वध के लिए ले जाए जा रहे 39 गौवंश बरामद
तेरह आरोपी गिरफ्तार,पांच वाहन जब्त
रतलाम,19 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिले की नामली पुलिस ने चार अलग अलग वाहनों में क्रूरतापूर्वक भर कर वध के लिए ले जाए जा रहे पैंतीस गौवंश बरामद कर बारह आरोपियों को गिरफ्तार किया,वहीं बिलपांक पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चार बैलों को कटने से बचाया।
नामली पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार,पुलिस की नियमित वाहन चैकींग के दौरान लेबड नयागांव फोर लेन पर चार अलग अलग वाहनों में भरकर ले जाए जा रहे 35 गौवंश बरामद किए गए। इन्हे ताल पशु हाट से खरीद कर काटने के लिए महाराष्ट्र के धुलिया ले जाया जा रहा था। पुलिस ने पशुओं को भर कर ले जा रहे कुल तेरह लाख रु.कीमत के चार लोडींग वाहन जब्त किए है। इन वाहनों में कुल बारह आरोपी गिरफ्तार किए गए है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार है- जीतेन्द्र पिता हीरालाल बंजारा 28,विक्रम पिता मांगीलाल बागरी दोनो निवासी घट्टिया जि.उज्जैन,बहादुर बागरी नि.तराना उज्जैन,राधेश्याम पिता बापूलाल बागरी नि.घौंसला उज्जैन,भारतलाल पिता अमृतलाल बलाई 27 नि.ढोढर रतलाम,कीडीया पिता शोबान भील 35 नि.मेघनगर झाबुआ,विजीया पिता शोबान भील 30 नि.मामनखेडा झाबुआ,दिनेश पिता मांगीलाल भील 30,जगदीश पिता विनोद बंजारा 50,शांतिलाल पिता मांगीलाल भील 25 ,सुभाष पिता तोलाराम भील 19 एवं चंपालाल पिता सोमा भील सभी निवासी सरदारपुर जि.धार। इन सभी आरोपियों को पशु क्रूरता अधिनियम,गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम आदि के तहत गिरफ्तार किया गया है।
इसी तरह जिले की बिलपांक पुलिस ने बिलपांक फन्टे से गुजर रहे एक लोडिंग वाहन से काटने के लिए ले जाए जा रहे 4 बैल बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अकरम कुरैशी पिता असलम कुरैशी 19 नि.जावरा को गिरफ्तार किया है। बैलों को ले जा रहे लोडिंग वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।