JCB illegal: अवैध खनिज उत्खनन में जेसीबी जप्त, महिला सशक्तिकरण योजना के आवेदन 28 दिसम्बर तक
रतलाम,26 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जिला खनिज विभाग द्वारा की गई कार्रवाई, कार्रवाई में अवैध खनिज उत्खनन पर एक बगैर नंबर की जेसीबी मशीन जप्त की गई है।
दूरभाष पर मिली सूचना के आधार पर ग्राम जडवासा तहसील रतलाम मे रात्रि के समय खनिज अधिकारी एवं खनिज निरीक्षक द्वारा टीम के साथ मौका स्थल पर पहुँचकर जाँच की गई। मौका स्थल पर बगैर नंबर की एक जेसीबी मशीन खनिज मिट्टी मुरम के अवैध उत्खनन किया जा रहा था। खनिज विभाग ने जेसीबी को जप्त करके होमगार्ड लाइन रतलाम की अभिरक्षा में रखा गया।
मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत विपत्तिग्रस्त, पीडि़त, कठिन परिस्थितियों में निवासरत महिलाओं, बालिकाओं को समाज में स्थापित करने हेतु प्रशिक्षित कर स्थाई रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इस योजना के तहत् होने वाले प्रशिक्षण का शत प्रतिशत व्यय म.प्र. शासन द्वारा वहन किया जायेगा। लक्ष्य समूह ऐसी विपत्तिग्रस्त महिलाऐं जिनके परिवार में कोई नहीं हो, बलात्कार पीडि़त महिला या बालिका, ऐसिड पीडि़त, दहेज प्रताडि़त, अग्नि पीडि़त, कुंआरी दुर्व्यापार से बचाई गई, आश्रय गृह, बालिका गृह, अनुरक्षण गृह में निवासरत बालिका, महिला जो प्रशिक्षण लेना चाहती है।
प्रशिक्षण विषय फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथैरपी, आयादाईवार्ड परिचर, शार्ट टर्म मैनेजमेंट कोर्स (कुकिंगबैंकिंग), आई.टी.आई. पालीटेकिनक पाठयक्रम, हासिपटालिटी, होटल ईवेंट मेनेजमेंट, प्रयोगशाला सहायक, बी.एड.डी.एड (सिर्फ शासकीय संस्थानों में) एवं अन्य प्रशिक्षण जो कि शासन द्वारा समय – समय पर निर्धारित किए जाते है। आवेदन का प्रारूप एवं अन्य विवरण www.rajgarh.nic.in पर उपलब्ध है। उक्त लक्ष्य समूह में से कोई बालिका, महिला जो प्रशिक्षण लेना चाहती है। वे अपना आवेदन 28 दिसम्बर, 2021 तक महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में जमा किया जा सकता है।