May 18, 2024

गीता जयंती के उपलक्ष्य में बजरंग दल ने निकाला शौर्य संचलन,बडी संख्या में शामिल हुए बजरंगी युवा (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,26 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। गीता जयन्ती के उपलक्ष्य में बजरंग दल द्वारा शौर्य संचलन निकाला गया। शौर्य संचलन में बडी संख्या में बजरंगी युवा शामिल हुए।

बजरंग दल का शौर्य संचलन शास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से प्रारंभ हुआ। संचलन में बडी संख्या में शामिल युवा अपने हाथों मेंभगवा ध्वज लेकर चल रहे थे। कई युवा लाठियों के साथ चल रहे थे। यह पहला मौका था जब बजरंग दल द्वारा अनुशासित रुप से संचलन निकाला गया,जिसमें सभी युवा तीन तीन की पंक्तियों में कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे थे। शौर्य संचलन में पूरे समय बैण्ड द्वारा राष्ट्र भक्ति के गीत गाये जाते रहे।

बजरंग दल का शौर्य संचलन नगर के प्रमुक मार्गों से होता हुआ पुन: कालेज ग्र्राउण्ड पर पंहुचकर सम्पन्न हुआ। आयोजन में बजरंग दल जिला संयोजक राघïव त्रिवेदी,विभाग संगठन मंत्री वासुदेव पण्डया,विभाग मंत्री दीपक व्यास,प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख कुन्दन चन्द्रावत,डा.जीतेन्द्र वर्मा,राहूल सोनी समेत अनेक पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर चार धाम उज्जैन के राष्ट्रीय संत स्वरुपानन्द महाराज ने आशीïर्वचन प्रदान किए। मंच संचालन जिला संयोजक राघन त्रिवेदी ने किया,जबकि योगेश चौहान ने प्रार्थना प्रस्तुत की। सामूहिक गीत प्रचार प्रमुख योगेश गोमे द्वारा प्रस्तुत किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds