October 13, 2024

Criminal Case : श्रावण माह में कांवड यात्रा निकालने पर श्रद्धालुओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज

रतलाम,10 अगस्त (इ खबरटुडे)। रतलाम जिला कोरोना मुक्त घोषित किया जा चुका है,लेकिन कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन अब भी करवाया जा रहा है। यहां तक कि श्रावण माह की धार्मिक गतिविधियों को भी कोई छूट नहीं दी जा रही है। जिले के नामली में सोमवार के उपलक्ष्य में कांवड यात्रा निकालने पर श्रद्धालुओं के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नामली थानान्तर्गत ग्र्राम पलसोडा में श्रावण सोमवार के मौके पर कांवड यात्रा निकाल रहे सत्यनारायण व्यास,श्याम व्यास,भरत व्यास,अर्जुन राठोर,कचरु राठौर,प्रहलाद राठौर और अस्सी से सौ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन पर भादवि की धारा 188 और 269,270 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही नायब तहसीलदार पूजा भाटी के प्रतिवेदन पर की गई है।

इसी तरह जिले के रावटी मे सोमवार को आदिवासी दिवस का आयोजन करने पर प्रकाश वसुनिया,मकुेश भूरिया,दीपेश डोडीयार व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भादवि की धारा 188 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed