राजद का सूपड़ा साफ होने से तनाव में लालू यादव, दिन का खाना छोड़ा, नींद भी नहीं आ रही
नई दिल्ली,26 मई(इ खबरटुडे)।बिहार में महागठबंधन की अगुआई कर रहे राष्ट्रीय जनता दल को पहली बार पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद की अनुपस्थिति लाेकसभा चुनाव में बहुत नुकसानदायक रही। इतिहास में पहली बार चुनावों के दौरान लालू की अनुपस्थिति रही और तमाम कोशिशों के बावजूद राजद का सूपड़ा साफ हो गया। पार्टी की अप्रत्याशित हार से लालू प्रसाद यादव काफी तनाव में है। उन्होंने दिन का खाना छोड़ दिया है और उन्हें ठीक से नींद भी नहीं आ रही है।
चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के बारे में रांची के रिम्स अस्पताल से आ रही खबरों के अुनसार उनकी दिनचर्या बिगड़ गई है। लोकसभा चुनाव के नतीजे के बादे से लालू यादव न सो पा रहे हैं और न ही दोपहर का खाना खा रहे हैं। ऐसे में उनकी दिनचर्या से डॉक्टर भी परेशान हैं। खबरों की मानें तो तो लालू सुबह का नाश्ता करने के बाद सीधे रात में ही खाना खा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से उन्होंने दोपहर का लंच नहीं किया है।
स्थानीय खबरों के अनुसार, लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रो. उमेश प्रसाद का कहना है कि वह सुबह का नाश्ता तो कर रहे हैं, लेकिन दोपहर का खाना नहीं खा रहे हैं। ऐसे में उन्हें इंसुलिन देने में परेशानी हो रही है। तनाव के कारण उनकी ऐसी स्थिति हो गई है।
पहले से ही कई बीमारियां, दिनचर्या नहीं सुधारी तो बिगड़ सकती है हालत
डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव पहले से ही दर्जनभर बीमारियाें से पीड़ित हैं। उनकी उम्र भी काफी हो गई है। पहले से उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज है। कार्डियक सर्जरी भी की गई है। हार्ट का वाॅल्व बदला गया है। वह क्राेनिक किडनी फेल्याेर(स्टेज थ्री) से भी पीड़ित हैं। इसके अलावा उन्हें प्राेस्टेट, हाइपर यूरीसिमिया, पेरियेनल इंफेक्शन, किडनी स्टाेन और फैटी लीवर की समस्या भी है। डॉक्टरोंका कहना है कि अगर लालू ने अपनी दिनचर्या नहीं सुधारी तो उनकी स्थिति और बिगड़ सकती है।
प्रदेश अध्यक्ष से बोले लालू- हतोत्साहित नहीं होना है
शनिवार काे राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह और लालू प्रसाद की ऑटाेबायाेग्राफी लिखने वाले नलिन वर्मा ने उनसे मुलाकात की थी। अभय सिंह ने भी कहा कि लालू प्रसाद ठीक से साे नहीं पा रहे हैं। वे बार-बार कहते हैं कि हताेत्साहित नहीं हाेना है। नलिन वर्मा ने लालू काे उनकी ऑटाेबायाेग्राफी ‘गोपालगंज टू रायसीना’ साैंपी, जिसमें उनके 50 साल के राजनीतिक जीवन काे दर्शाया गया है।
हफ्ते भर पहले बेटी-दामाद ने भी जताई थी चिंता
हफ्ते भर पहले लालू प्रसाद की बेटियां और दामाद भी उनसे मिलने पहुंचे थे। 18 मई को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य यादव, सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी और दामाद तेजप्रताप रिम्स पहुंचे थे तो उनकी हालत देख काफी भावुक हो गए थे।
पिता से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए रोहिणी ने लालू यादव के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि वह अपने पिता लालू प्रसाद के इलाज से संतुष्ट नहीं हूं और उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है। वहीं, लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी और दामाद तेजप्रताप ने सरकार से मांग की थी कि लालू यादव को बाहर इलाज करने की अनुमति दे।