प्रदेश के शहरों में 3800 करोड़ की 154 पेयजल योजना पर कार्य
भोपाल,06 सितम्बर प्रदेश के शहरों में मानक के अनुसार पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये 154 पेयजल योजना पर कार्य किया जा रहा है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इन योजनाओं के लिये 3800 करोड़ की मंजूरी दी है।
नगरों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये जवाहर लाल नेहरू शहरी पुर्ननवीनीकरण मिशन के अंतर्गत 6, यू.आई.डी.एस.एस.एम.टी. योजना की 65, केन्द्र सरकार की एकमुश्त सहायता योजना की 11 और मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना की 72 योजना पर कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश में पिछले वर्ष मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना की 72 योजना के लिये 1026 करोड़ 20 लाख मंजूर किये गये थे। इन योजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। स्थानीय निकायों को स्वीकृत पेयजल योजना को गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरा करने के लिये कहा गया है।