राहुल गांधी के सभास्थल के पास जमकर लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे
मुंबई,16 जनवरी (इ खबरटुडे)।लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक राहुल गांधी से खासे नाराज हैं क्योंकि राहुल जहां जाते हैं वहीं मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगते हैं। ऐसा पहली बार नहीं बल्कि, दूसरी बार हो रहा है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मुंबई के दो दिनों के दौरे पर हैं। आज उनकी यात्रा का दूसरा दिन है। ऐसे में राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में हुई जमकर नारेबाजी ने माहौल गरमा दिया।
छात्रों ने अपने कॉलेज के अहाते में मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज मुंबई के एनएमआईएमएस कॉलेज के छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसी शिक्षा संस्थान के पास में स्थित मिठीबाई कॉलेज के कुछ छात्रों ने अपने कॉलेज के अहाते में मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। नारेबाजी के समय राहुल गांधी शिक्षा संस्थान में दाखिल हो चुके थे। चूंकि मिठीबाई कॉलेज और NMIMS दोनों करीब हैं, मोदी के समर्थन में हुई नारेबाजी की आवाज पास में खड़े NSUI के कार्यकर्ताओं को सुनाई दी। जिसके बाद गुस्साए कांग्रेसी छात्र संघठन के कार्यकर्ताओं ने मिठीबाई कॉलेज के गेट पर धावा बोल दिया।
जिसके बाद स्थिति तनाव पूर्ण हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अभी तक किसी को हिरासत में लेने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।