शहर-राज्य

मौसम : दिल्ली में शुरू हुई प्रचंड गर्मी, मानसून में देरी से अन्य राज्य भी आएंगे गर्मी की चपेट में

Weather: Intense heat has started in Delhi, with other states also facing the heat due to the delayed monsoon.

इस बार मानसून में देरी के कारण भारत के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी अपना असर दिखाएगी। दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा व उत्तरप्रदेश में भी तापमान में बड़ी तेजी दर्ज की जाएगी। दिल्ली से लेकर उत्तरप्रदेश के कई क्षेत्रों में अभी से दिन का तापमान 30 डिग्री से​ल्सियस को क्रॉस कर गया है। अगले कुछ दिनों में यह तापमान और अ​धिक बढ़ जाएग। इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।


दिल्ली में तापमान 37 डिग्री पार
दिल्ली में अभी से तापमान 37 डिग्री को पार कर गया है। पूरा दिन तेज धूप के कारण दिन काफी गर्म रहा। मंगलवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। दिन में अ​धिकतम तापमान 37 डिग्री से​ल्सियस को पार कर गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक-दो दिन में तापमान 40 डिग्री से​ल्सियस को भी पार कर जाएगा, यह लोगों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। समूचा उत्तर भारत गर्मी की चपेट में है।


पड़ोसी राज्यों में भी गर्मी का असर
दिल्ली के साथ लगते पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान में भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा आने वाले सप्ताह में पंजाब, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत द​क्षिण भारत में भी तापमान बढ़ जाएगा। सप्ताह के अंत में प​श्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बादलों की आवाजाही बढ़ेगी और बारिश की संभावना बनेगी।


पहाड़ी राज्यों में बारिश की संभावना
यदि पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। इसके अलावा तमिलनाडू व केरल में भारी बारिश होने की संभावना है।


वायु गुणवत्ता में भी कमी
केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के अनुसार तापमान बढ़ने के वायु गुणवत्ता में भी कमी आ रही है। फिलहाल दिल्ली में एक्यूआई सूचकांक 234 तक पहुंच गया है। इसे मध्यम श्रेणी में गिना जाता है, जो कि स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। यदि इससे ज्यादा वायु प्रदूषण बढ़ता है तो यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। वहीं एनसीआर देशभर में लू चलने की संभावना है। इसमें 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है। मौसम विभाग की तरफ से कहा है कि वर्षा में इस बार ज्यादा अनि​श्चितता दिखाई दे रही है। इसी कारण मानसून में देरी होगी। यदि मानसून में देरी होगी तो लोगों को इस बार गर्मी काफी देर तक सताती रहेगी।

Back to top button