शराबियों की बल्ले-बल्ले, एक बोतल के साथ एक फ्री, नोएडा-गाजियाबाद में लगी शराब ठेकों पर लाइन

उत्तरप्रदेश के नोएडा-गाजियाबाद में शराब पियक्कों की बल्ले-बल्ले हो गई है। इन शराबियों को यहां बंपर ऑफर मिल रहा है। यदि कोई शराब ठेके से एक बोतल शराब खरीदता है तो उसको एक बोतल शराब फ्री में मिल रही है। इसी कारण शराब ठेकों पर लंबी लाइनें लग रही हैं। यह ऑफर केवल 31 मार्च तक ही है, क्योंकि 31 मार्च तक शराब ठेकों को अपना स्टॉक खत्म करना है।
31 मार्च आखिरी दिन
शराब के नए ठेके एक अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। फिलहाल जो पुराने ठेके चल रहे हैं, वह 31 मार्च तक चलेंगे। इसी कारण शराब ठेकेदारों ने यह ऑफर पेश किया है ताकि उनका अधिक से अधिक स्टॉक निकल जाए। 31 मार्च के बाद उनको जो बाकी स्टाॅक बचेगा, वह जब्त कर लिया जाएगा। गाजियाबाद में अभी भी लगभग 2.5 करोड़ रुपये का राजस्व बाकी है। नोएडा के सेक्टर-18 में एक शराब बोतल के साथ एक शराब बोतल फ्री लेने के लिए मारामारी का माहौल बन रहा है।
शराब दुकानों के बाहर लगी भारी भीड़
गाजियाबाद और नोएडा में शराब को लेकर भीड़ शराब की दुकानों के बाहर लगी हुई है। यह ऑफर पहले एक-दो शराब ठेकों पर दिया गया। इसके बाद देशी, विदेशी तथा बीयर पर भी यह ऑफर शुरू हो गया। शराब पीने के शौकीन लोगों की इन शराब दुकानों के बाहर लंबी लाइन लगी देखी जा सकती है। देसी शराब हो या फिर अंग्रेजी या बीयर सभी की एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री में दी जा रही है। ऐसे में हर कोई शराब पीने का शौकीन दुकानों के बाहर खड़ा देखा जा सकता है। काफी लोग तो इसका स्टॉक भी करने लग गए हैं।
प्रतिदिन बिक रही चार करोड़ की शराब
गाजियाबाद के आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी के अनुसार गाजियादबाद जिले में अभी तक 2.5 करोड़ रुपये का राजस्व बाकी है, जो 31 मार्च तक जमा करवाना होगा। जिले में प्रतिदिन चार करोड़ रुपये की शराब बिक रही है। ठेकेदार शराब के बचे हुए स्टॉक को 31 मार्च तक खत्म करना चाहते हैं। शराब ठेकेदारों का कहना है कि मुनाफ कम करके वह अधिक शराब बेचकर अपना पूरा स्टॉक खाली करना चाहते हैं।