एसआईपी से अच्छा लाभ, मोटा फायदा, करोड़पति बनने का भी रास्ता

Good returns from SIP, hefty profits, a way to become a millionaire.
आजकल अनेक कंपनियां SIP योजना चला रही हैं। इसमें प्रति महीना आप पैसे जमा करवाकर अमीर बन सकते हैं। इस समय एसबीआई की कम से कम 100 रुपये की एसआईपी अच्छी योजना है। आप अपनी आयु के हिसाब से भी पैसे जमा करवा सकते हैं, जो आपको करोड़पति बना सकते हैं। 20 वर्ष की आयु में दो हजार रुपये, 30 की आयु में चार हजार रुपये या 40 की आयु में छह हजार रुपये की SIP शुरू की जा सकती है। इसमें सबसे ज्यादा लाभकारी योजना के बारे में हम आपको बताएंगे।
समय पर शुरू करने के लाभ
उपरोक्त एसआईपी में कौन सी एसआईपी सबसे ज्यादा कारगर है, उसके बारे आपको जानना जरूरी है। यदि आपको सही जानकारी होगी तो ही आप इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे। SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के माध्यम से निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह निवेशकों को नियमित और व्यवस्थित तरीके से म्यूचुअल फंड में निवेश करने का मौका देता है। खासकर, जब निवेश 20 साल की उम्र में शुरू किया जाए, तो रिटायरमेंट तक एक बड़ा फंड तैयार हो सकता है। वहीं, 40 साल की उम्र में शुरू किए गए SIP में फंड की ग्रोथ सीमित हो जाती है। इसमें बाजार के हिसाब से नुकसान भी हो सकता है। इसलिए आप इसकी पूरी जानकारी लेकर ही एसआईपी शुरू करें। इसके लिए आप स्वयं का आंकलन करें।
रिटायरमेंट तक दो हजार रुपये शुरू करने का लाभ
यदि आप 20 साल की उम्र में दो हजार रुपये का SIP शुरू करते हैं और इसे 12% वार्षिक रिटर्न के साथ 40 वर्षों तक जारी रखते हैं, तो आपकी कुल राशि दो करोड़ 37 लाख 64 हजार 840 रुपये तक पहुंच सकती है।
यह लंबी अवधि के निवेश और कंपाउंडिंग के फायदों का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
30 साल की उम्र में शुरू करने का लाभ
30 साल की उम्र में चार हजार रुपये महीने का SIP शुरू करके और इसे 12% वार्षिक रिटर्न के साथ 30 वर्षों तक जारी रखने पर आपका फंड एक करोड़ 41 लाख 19 हजार 655 हाोसकता है। 10 साल की देरी फंड ग्रोथ को काफी हद तक प्रभावित कर सकती है। वहीं यदि आप 40 साल की उम्र में छह हजार रुपये का SIP शुरू करने पर और इसे 12% के वार्षिक रिटर्न के साथ 20 साल तक जारी रखने पर कुल राशि 59 लाख 94 हजार 888 रुपये तक पहुंच सकती है।
SIP की रकम बढ़ाने के फायदे
कई निवेशक सवाल करते हैं कि क्या SIP की रकम बढ़ाने से अधिक लाभ होगा। जबकि बड़ी राशि का SIP अधिक धनराशि प्रदान करता है, वास्तविक लाभ निवेश की अवधि बढ़ाने में है। जितनी जल्दी निवेश शुरू किया जाएगा, उतना ही अधिक कंपाउंडिंग का लाभ मिलेगा। SIP जितनी जल्दी शुरू किया जाए, उतना ही बेहतर है। 20 साल की उम्र में शुरू किया गया SIP सबसे अधिक लाभदायक साबित होता है। आप अपनी आय के अनुसार SIP की रकम बढ़ा सकते हैं। इसकी राशि भी आप बढ़ा सकते हैं। यह भी ध्यान रखने की बात है कि SIP म्यूचुअल फंड से जुड़ा है और रिटर्न बाजार के आधार पर ही मिलती है। आजकल बाजार में मंदी का दौर चल रहा है। काफी लोगों ने अपनी एसआईपी भी बंद कर दी है। पिछले साल दिसंबर महीने से लोगों ने एसआईपी में निवेश करना बंद कर दिया है।