शहर-राज्य

New Metro Project: हरियाणा को मई में मिलेगी नई मेट्रो लाइन, गुरुग्राम और दिल्ली की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

New Metro Project Haryana: हरियाणा प्रदेश को जल्द ही मई 2025 में एक और नई मेट्रो लाइन की सौगात मिलने जा रही है। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) हरियाणा को जल्द ही एक नई मेट्रो लाइन देने की तैयारी कर रहा है। नई मेट्रो लाइन के पहले चरण का निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इस मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद हरियाणा प्रदेश की दिल्ली से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके अलावा लोगों का सफर आसान होने के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।

हुडा सिटी सेंटर से शहर के सेक्टर 9 तक 15.2 किलोमीटर लंबे वायडक्ट का होगा निर्माण

हरियाणा प्रदेश में बनाई जा रही नहीं मेट्रो लाइन के तहत हुडा सिटी सेंटर से शहर के सेक्टर 9 तक 15.2 किलोमीटर लंबे वायडक्ट का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा नई मेट्रो लाइन पर विभाग की तरफ से 14 एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण भी किया जाएगा। मेट्रो विभाग की तरफ से इस परियोजना पर लगभग 1,286 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद प्रतिदिन ड्यूटी हेतु दिल्ली जाने वाले कर्मचारियों का सफर भी आसान हो जाएगा।

22 अप्रैल को खोली जाएंगे टेंडर की बोलियां

हरियाणा प्रदेश में नई मेट्रो लाइन परियोजना के लिए मेट्रो विभाग द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है। पाठकों को बता दें कि
पिछले सप्ताह GMRL द्वारा निर्माण कार्य के लिए टेंडर बोली प्रक्रिया का आयोजन किया गया था। टेंडर प्रक्रिया में पहुंचे लोगों द्वारा लगाई गई बोलियों को अब 22 अप्रैल को खोला जाएगा। 22 अप्रैल को बोलियां खुलने के बाद सफल बोलीदाता को कार्य हेतु आदेश जारी कर कार्य शुरू किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस परियोजना के तहत नई मेट्रो लाइन का पहला खंड जून 2027 तक पूरा होने का अनुमान है।

Back to top button