शहर-राज्य

UP News: योगी सरकार ने कर दी बल्ले-बल्ले, छात्राओं को मिलेगी फ्री स्कूटी, विवाह पर मिलेंगे एक लाख रुपये

UP government scheme: उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने छात्राओं व युवतियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने प्रदेश की मेधावी छात्राओ को स्कूटी देने का निर्णय लिया है, वहीं सामूहिक विवाह की राशि को बढ़ा दिया है।

सरकार की तरफ से बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सरकार की तरफ से स्कूटी दी जाएगी। सरकार का कहना है कि महिलाओं में एजुकेशन को बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से अनेक योजनाएं जा रही है।

छात्राओं को पढ़ाई की तरफ रुचि पैदा करने के लिए मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी, ताकि छात्राएं उच्च शिक्षा लेने के लिए आने शिक्षण संस्थाओं तक आसनी से पहुंच सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार महिलाओं व गरीबों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। सरकार का मकसद है कि प्रदेश की हर महिला शिक्षित हो और रोजगार के अवसर मिल सके।

रोजगार के अवसर देने के लिए सरकार की तरफ से महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और बैंकों के माध्यम से लोन दिलाकर उनको स्वरोजगार दिया जा रहा है।

शादी पर एक लाख रुपये मिलेगी प्रोत्साहन राशि

जौनपुर महोत्सव में आयोजित सामूहिक विवाह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की। योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार अब एक लाख रुपये अनुदान देगी।

पहले सरकार की तरफ से नवविवाहित जोड़े को सरकार की तरफ से 35 हजार रुपये दिए जाते थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने यह राशि एक लाख रुपये कर दी है।

उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब की बेटी अब बिन ब्याही नहीं रहेगी। उसका कन्यादान सरकार कराएगी। कहा, जब सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत हुई थी तब लोग हंसते थे।

इसे गरीबों का अपमान बताया जा रहा था, लेकिन हमें गर्व है कि पूरे प्रदेश में सामूहिक विवाह योजना के तहत चार लाख जोड़ों का विवाह अब तक हम लोग करा चुके हैं। योजना के पहले ही वर्ष हमने एक लाख विवाह कराए।

Back to top button