रतलाम

रतलाम / रंग गुलाल के दुकानदार दुकान के बाहर 3 फीट तक ही कर पायेंगे व्यवसाय, राम मंदिर सज्जन मिल रोड पर डाली लाईन, बकाया के रूप में 2.60 लाख की राशि वसूली

रतलाम,13 मार्च (इ खबर टुडे)। होली पर्व पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये जाने हेतु राम मंदिर सज्जन मिल क्षेत्र में रंग गुलाल के दुकानदार अपनी दुकान से 3 फीट आगे तक ही व्यवसाय कर सकेंगे।

इस हेतु नगर निगम राजस्व विभाग ने दुकानदारों को समझाईश देते हुए लाईन डाली इससे बाहर व्यवसाय करने वाले दुकानदार के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

नगर निगम से संबंधित करो की शत-प्रतिशत वसूल किये जाने के निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत नगर निगम के राजस्व अमले ने कार्यवाही करते हुए 2,60,289/- की राशि दुकान-गुमटी किराया बकाया के रूप में वसूल की। नगर निगम द्वारा दुकान-गुमटी की बकाया राशि वसूलने तथा राशि जमा नहीं कराने पर दुकान-गुमटी सील करने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

उक्त कार्यवाही राजस्व प्रभारी राजेंद्र सिंह पंवार के निर्देशन में ऋषि पंड्या, पवन सोलंकी, विजय कपूर, यातायात प्रभारी परमारजी आदि के द्वारा की गई।

Back to top button