Taarak Mehta Show: तारक मेहता शो के टप्पू और सोनू ने छुपकर की शादी, तुकाराम भिड़े हुए आगबबूला, देखें लोगों के रिएक्शन
Taarak Mehta Show

Tappu and Sonu Marriage: देश में सबसे अधिक परिवारों द्वारा पसंद किया जाने वाला टेलीविजन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। इस बार चर्चा का विषय इस टेलीविजन शो का नया प्रोमो बना हुआ है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ulta Chashma Show) शो के प्रोमो में टप्पू और सोनू को शादी के जोड़े में दिखाया गया है, जो लोगों के लिए उत्सुकता का विषय बन गया है।
टप्पू और सोनू की शादी बनी चर्चा का विषय
टप्पू और सोनू की शादी (Tappu and Sonu marriage) आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने घर वालों की जानकारी के बिना छुपकर शादी कर ली है। पाठकों को बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैंस मंगलवार को मेकर्स द्वारा शो का नया प्रोमो शेयर करने के बाद हैरान रह गए। मेर्क्स द्वारा शेयर किए गए इस प्रोमो में शादी के आउटफिट में नजर आ रहे टप्पू और सोनू शादी (Taarak Mehta ka ulta chashmah show promo) ने कहा कि हमने छुपकर शादी कर लिए है, हमें आशीर्वाद दीजिए।
शादी की बात सुनकर तुकाराम भिड़े हुए आग बबूला
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आत्माराम तुकाराम भिड़े अपनी बेटी सोनू के साथ टप्पू की शादी की बात सुनकर आग बबूला हो गए। जब भिड़े, चम्पक लाल, मालती, जेठा लाल और तारक मेहता के साथ मंदिर में जाकर टप्पू से बोलते हैं कि ये शादी नहीं हो सकती। लेकिन टप्पू बोलता है शादी तो हो गई, अब आप आशीर्वाद दे दीजिए। इस पर चम्पकलाल दोनों को आशीर्वाद देने के लिए तैयार हो जाता है लेकिन भिड़े आशीर्वाद देने के लिए तैयार नहीं होते। जब चम्पकलाल भिड़े को भी आशीर्वाद देने के लिए बोलता है तो सोनू के पिता भिड़े टप्पू पर आगबबूला होते हुए कहते हैं कि तुम कभी भी मेरे जमाई नहीं बन सकते।
टप्पू और सोनू की शादी पर लोगों के आए मजेदार रिएक्शन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के टेपर सोनू की शादी का प्रोमो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर काफी मजेदार रिएक्शन दिए हैं। कुछ लोगों ने लिखा है कि अब तो परवाह ही दो टप्पू और सोनू की शादी। एक यूजर्स लिखता है कि भिड़े अपनी बेटी को आशीर्वाद देकर विदा करो।
एक यूजर्स ने कमेंट में इन दोनों की शादी के सपने को काफी लंबा बताया। एक यूजर्स ने लिखा कि कितनी बार इन दोनों की शादी को दिखाओगे वैसे भी होने वाली तो है नहीं उससे अच्छा नया परिवार ही ले आओ या फिर जीपीएल शुरू कर दो। वहीं कुछ यूजर से इसे आत्माराम तुकाराम भिड़े का सपना बता रहें है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो कर चुका है अपने 15 साल पूरे
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने अपने 15 साल का करियर पूरा कर लिया है। यह एकमात्र ऐसा शो है जो 15 साल पुराना होने के बाद भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इस शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के अनुसार इस फैमिली शो को पिछले 15 सालों से लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।यहीं कारण है कि लोगों द्वारा इस शो को टीवी ही नहीं बल्कि ओटीटी और यूट्यूब पर भी खूब देखा जाता है। उन्होंने कहा कि अब हमारी टीम इस शो का यूनिवर्स बनाना चाहती है।