Vande Bharat Express: दिल्ली से पटना के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे विभाग ने की तैयारी शुरू

Holi Special Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे आने वाले दिनों में देश की राजधानी दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी में लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार जल्द ही आपको नई दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं मिलनी शुरू हो सकती हैं।
रेलवे विभाग द्वारा इस ट्रेन के संचालन हेतु जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी गई हैं। नई दिल्ली से पटना के बीच में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से जहां एक तरफ यात्रियों को सफर में आसानी होगी वहीं दूसरी तरफ समय की भी बचत होगी।
नई दिल्ली से पटना के बीच चलेगी अब तक की सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत एक्सप्रेस
नई दिल्ली और पटना के बीच शुरू होने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालन के बाद अब तक की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन होगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना तक लगभग 1000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाएगी।
इस ट्रेन के संचालक को लेकर बिहार के यात्री काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अब तक चलाई जाने वाली वंदे भारत ट्रेनों में सबसे अधिक दूरी तक चलने वाली इस ट्रेन में सफर को लेकर लोगों में विशेष उत्सुकता बनी हुई है।
होली स्पेशल ट्रेन के रूप में हो सकता है पटना और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन
रेलवे विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार होली स्पेशल ट्रेन के रूप में पटना और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा सकता है। इस ट्रेन में सफर करने वाली यात्रियों के समय क बचत के साथ आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी।
होली के अवसर पर दिल्ली से आने वाले और दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों के लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए रेलवे विभाग इसे स्पेशल होली ट्रेन के रूप में चल सकता है।
रेलवे विभाग द्वारा इस प्रकार किया जा सकता है टाइम टेबल तैयार
नई दिल्ली से पटना के बीच में रेलवे विभाग द्वारा वंदे भारत ट्रेन का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें की पटना और नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का मार्ग लगभग तैयार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन दिल्ली से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होकर रात आठ बजे पटना पहुंच सकती है।
इसके अलावा वापसी में वंदे भारत ट्रेन पटना से रात के समय सात बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह के साढ़े सात बजे दिल्ली पहुंच सकती है। हालांकि अभी तक रेलवे विभाग द्वारा इस ट्रेन का ऑफिशियल टाइम शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
प्रयागराज, कानपुर सहित इन रेलवे स्टेशनों पर हो सकता है ठहराव
रेलवे विभाग द्वारा होली के अवसर पर पटना और नई दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के संचालन की की जा रही तैयारी के तहत यह ट्रेन रस्ते में प्रयागराज और कानपुर के अलावा आरा, बक्सर और डीडीयू रेलवे स्टेशन पर ठहराव हो सकता है। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए वाईफाई की सुविधा भी रहेगी। इसके अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस के दरवाजे भी स्वचालित होंगे।