कारोबार

LIC : नई स्मार्ट पेंशन योजना रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बेहतर, एलआईसी ने की लांच

LIC New Scheme: नई स्मार्ट पेंशन योजना रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए एक तरह से बेहतर प्लान है। यह प्लान एलआईसी ने हाल ही में लांच किया है। जहां इस योजना में काफी सुविधाएं है तो वहीं

पैसों की भी कमी नहीं रहने देगा। बेशर्ते एलआईसी के नियमों के अनुसार योजना को लेना होगा। लांच हुई योजना के मुताबिक इस प्लान में निवेशक एक निर्धारित प्रीमियम भरते हैं

और रिटायरमेंट के बाद नियमित पेंशन हासिल करते हैं। बुढ़ापे केा आर्थिक रूप से सुरक्षित और आरामदायक बनाने वाले लोगों के लिए यह योजना बिल्कुल ही लाभकारी है। योजना को लेकर कुछ शर्तों को रखा गया हैं .

जिसमें न्यूनतम आयु 30 तो अधिकतम 70 वर्ष रहेगी। इसके अलावा निवेश करने की अवधि 10 से 40 व पेंशन शुरु होने की आयु 40 से 80 वर्ष के बीच रहेगी।

योजना से लाइफ टाइम इनकम, पेंशन योजना के तहत पूरी जिंदगी के लिए पेंशन मिलती है। टैक्स बेनेफि टस, इनकम टैक्स अधिनियम के तहत इस योजना पर छूट मिल सकती है।

लचीलापन पेंशन राशि को एकमुश्त या मासिक तरीके से चुना जा सकता है। जोखिम.मुक्त निवेश सरकार द्वारा समर्थित बीमा योजना होने के कारण पूंजी सुरक्षित रहती है। योजना को लेकर आफलाइन आवेदन के लिए नजदीकी एलआईसी शाखा में जाकर एजेंट से संपर्क कर सकते हैं।

Back to top button