PM Awas Yojana को लेकर सर्वेक्षण हुआ शुरू, योजना से वंचित लोग 31 मार्च तक उठा सकेंगे फायदा

PM Awas Yojana: सरकार की पीएम आवास योजना को लेकर सर्वेक्षण शुरु हो गया है। इस सर्वेक्षण के तहत अब योजना से वंचित रहे लोग लाभ आसानी से उठा सकेंगे। यह कार्य 31 मार्च तक जारी रहेगा।
आगामी 21 दिनों तक इस सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान सर्वे करने वाले कर्मचारियों द्वारा किया जाने वाले कार्य आवास प्लस एप से होगा।
आंकड़ों के आधार पर अगर बात की जाए तो जिले में अभी तक 80 हजार 793 लाभार्थियों का सर्वे किया गया है। इसमें छह हजार 106 पुरुष व 74 हजार 687 महिला लाभार्थी शामिल हैं।
वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के 5922, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 18 हजार 198 के अलावा 928 दिव्यांग व 56 हजार 673 अन्य वर्ग के लोग शामिल हैं। इसके अलावा 48 हजार 441 का जॉब कार्ड व 80 हजार 745 के आधार का सत्यापन हो चुका है।
80 हजार 551 का ई.केवाइसी भी हो गया है। अधिकारियों की मानें तो उनका स्पष्ट तौर पर कहना है कि योजना के नाम पर कुछ लोग अवैध वसूली कर रहे थे, जिसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है। PM Awas Yojana
वहीं जो भी इसमे दोषी मिलेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आवेदक योजना को लाभ उठाने के लिए वैब साइट के लिंक पर जाकर आवेदन कर सकता है। वह अपने मोबाइल फोन से भी यह कार्य कर सकता है, उसे इधर-उधर भागने की आवश्यकता नहीं होगी।