mainराजस्थान

Holi special train : राजस्थान के लोगों की बल्ले बल्ले, होली पर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, इन-इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Rajasthan Holi special train : राजस्थान के लोगों की बल्ले बल्ले, होली पर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, इन-इन स्टेशनों पर होगा ठहराव: राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की होली से पहले लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।

त्योहारी सीजन में भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने अतरिक्त ट्रेनों का संचालन करने जा रही है। बता दे की जिसके तहद होली के इस पावन पर्व पर लोगों को घर पहुंचना उन्हें किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

कोटा-दानापुर (पटना)-कोटा स्पेशल ट्रैन

गाड़ी संख्या 09818/ 09818 दानापुर से कोटा

समय
9 और 16 मार्च को रात 21:15 बजे दानापुर से चलकर अगले दिन रात 22:25 बजे कोटा पहुंचेगी।

कोचों की संख्या
इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिसमें 1 प्रथम श्रेणी एसी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 1 एसएलआरडी (SLRD) कोच शामिल हैं।

राजस्थान में होली स्पेशल ट्रेनों का ठहराव
बता दे की इस स्पेशल ट्रैन का ठहराव बारां, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, सालपुरा, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलवे जानकारी के लिए
अधिक जानकारी के लिए बता दे की ट्रेन की स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करें।

Back to top button